दिल्ली रेपकांड: पुलिस ने रोका तो 500 रुपए देकर निकल गए...बोले पीड़िता के पिता

Delhi News:दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के अपहरण व गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में अभी सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. वहीं पीड़िता के पिता ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
अपहरण व गैंगरेप मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप. (Representational image) अपहरण व गैंगरेप मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • दिल्ली के बाद मथुरा ले जाकर लड़की के साथ की गई थी ज्यादती
  • घर से बाजार जाने के लिए निकली थी लड़की

Delhi News: दिल्ली में घर से सब्जी लेने निकली एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार लड़कों ने गैंगरेप किया था. इसके बाद आरोपी लड़की को मथुरा के कोसी कलां ले गएं, वहां भी शोषण किया गया. वापस लड़की को दिल्ली लाकर करीब 4 दिन तक आरोपी रेप करते रहे. किसी तरह लड़की चंगुल से बचकर निकली और पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस मामले में लड़की बीते माह 24 तारीख को लापता हो गई थी. पुलिस को शिकायत 26 को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया था. वहीं इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इस मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरी बेटी 24 को घर से निकली थी, लेकिन जब नहीं लौटी तो जब हमने उसे फोन किया तो बोला थोड़ी देर में आती हूं. लड़के ने उसके गले पर बोतल तोड़कर लगा रखी थी. उसी दिन पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने कहा कि एक दिन देख लेते हैं, शायद आ जाए.

पीड़िता के पिता ने कहा कि इस मामले में FIR 26 को हुई. पुलिस के मुताबिक, शिकायत उन्हें 26 को मिली है. पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ आरोपियों ने बेल्ट से मारपीट की है. अभी सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं.जब बेटी को आरोपी मथुरा के कोसी कलां ले गए थे तो पुलिस ने रोका, लेकिन लड़कों ने अपनी चचेरी बहन बता दिया और 500 रुपये देकर निकल गए.

Advertisement

Rajasthan: नाबालिग से अपहरण के बाद रेप के आरोपी को उम्रकैद, 2 माह के भीतर फैसला

बता दें कि आरोपी लड़की अपहरण करके लाए थे. यहां चार लड़कों ने घटना को अंजाम दिया. बाद में एक आरोपी लड़की को मथुरा तक ले गया और वहां भी उसका शोषण किया गया. किसी तरह बच्ची छिपकर पुलिस तक पहुंची और आपबीती बयां की. मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. बच्ची ने बताया कि वह घर से सब्जी लेने निकली थी, तभी आरोपी युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. पुलिस का कहना है कि 1 मई को दक्षिणी दिल्ली के तिगरी थाना पुलिस के एक सिपाही को जानकारी मिली कि एक लड़का यहां नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप में अपने साथियों के साथ शामिल था, वो इलाके में ही मौजूद है. पुलिस ने जब उस लड़के को पकड़ा तो पता चला कि वो नाबालिग है. 

लड़के ने पूछताछ में न सिर्फ वारदात में शामिल होने की बात कबूल की, बल्कि साथ में अपने दो साथियों मोहित बाबा और आकाश के नाम भी बताए, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इन तीनों ने लंबी पूछताछ के बावजूद भी पीड़ित लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने पीड़ित लड़की की तलाश में कई जगहों पर पोस्टर भी लगवाए.

Advertisement

इस बीच, 2 मई को इस केस के आईओ के पास साकेत मेट्रो स्टेशन से किसी ने फोन किया और उन्हें बताया कि जिस लड़की के पोस्टर लगे हैं, वो साकेत मेट्रो स्टेशन पर है, जिसके बाद तुरंत मौके पर जांच अधिकारी एएसआई दिलाबाग सिंह पहुंचे और वहां उन्होंने देखा कि कॉलर के साथ पीड़ित लड़की भी है. जांच में पुलिस को पता लगा कि पीड़ित लड़की उस वक्त भी नशे की हालत में थी.

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की का एम्स में मेडिकल कराया. इसमें रेप की पुष्टि हुई. उसके बाद गैंगरेप की धारा एफआईआर में जोड़ी गई. पुलिस ने इस मामले में पहले ही अपहरण की एफआईआर दर्ज कर रखी थी. लेकिन जब पीड़ित लड़की ने इस मामले में अपने साथ हुई कहानी बताई तो पुलिस भी दंग रह गई. उसने बताया कि पहले अपहरण किया गया. फिर दिल्ली में गैंगरेप हुआ. बाद में कुछ दूसरे लड़के पीड़िता को मथुरा ले गए, वहां रेप किया, फिर उसे वापस दिल्ली तिगरी ले आए और 3 से 4 दिन रेप किया.

दो दिन तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, राज्यपाल के पास पहुंचे दुष्कर्म पीड़िता के पिता, पकड़ा गया आरोपी

अब तक की जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन लड़की शनि बाजार के लिए निकली थी. शनि बाजार लड़की के घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर था. इस वजह से लड़की ने ऑटो कर लिया. इस ऑटो को शाहरुख नाम का लड़का चला रहा था. आरोप है कि शाहरुख ने पीड़िता को शनि बाजार पहुंचाने की बजाय उसे ओखला लेकर गया और फोन करके अपने दो दोस्तों एक नाबालिग और आकाश को बुला लिया. इसके बाद उन लोगों ने लड़की को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाया और फिर उसके साथ रेप किया.

Advertisement

उसके बाद तीनों लड़की को लेकर तिगड़ी के जेजे कैंप गए, वहां पर चेस्सी चार दोस्तों के साथ पहुंच गया. इन सबने सारी रात लड़की का शारीरिक शोषण किया. अगले दिन ऑटो से ही सलमान अपने चार दोस्तों के साथ लड़की को लेकर मथुरा के कोशी कलां चला गया. एक दिन वहां लड़की को रखने के बाद अगले दिन वो वापस लड़की को लेकर तिगड़ी कैंप पहुंचे. किसी तरह लड़की उनके चंगुल से छूटकर साकेत मेट्रो पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक मोहित, आकाश और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस को इस मामले में अभी कई आरोपियों की तलाश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement