गोली पर लिखा लड़की के घर वालों का नाम, बंदूक लेकर पहुंचा उसके घर और फिर...

बेतिया में एक तरफा प्यार में एक युवक ने गोलियों पर लड़की और परिजनों का नाम लिखकर उसके घर में घुस गया और 6 घंटे तक सभी को बंधक बनाकर रखा. पुलिस ने बड़ी होशियारी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.

Advertisement
गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बंधक बनाने वाला सनकी गिरफ्तार (फोटो-आजतक) गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बंधक बनाने वाला सनकी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • बेतिया,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बनाया बंधक
  • लड़की ने शादी करने से कर दिया था इनकार

बिहार के बेतिया में  एकतरफा प्यार में पागल युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे पुलिस के साथ सभी अधिकारी भी परेशान रहे. यहां महेंद्र कॉलोनी स्थित अरूण  कुमार के घर में घुसे युवक ने छह घंटे तक उत्पात मचाया. उसने पिस्टल की नोक पर छह लोगों को छह घंटे तक बंधक बनाए रखा.

लोगों को बचाने पहुंची पुलिस को भी उसने बंधक बना लिया,पुलिस ने युवक के पास से कई बंदूक की गोली भी बरामद की हैं, गोलियों पर उसने लड़की के माता-पिता और खुद का नाम भी लिखा था. बताया जा रहा है कि सनकी डिलीवरी बॉय बनकर घर में घूसा था.  

Advertisement

यह मामला बानुछापर के महिंद्रा कॉलोनी का है. यहां रहने वाले शिक्षक अरूण कुमार के घर में सतीश सुबह करीब 7 बजे के घुस गया. फिर उसने गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से बातचीत कर सभी लोगों को छोड़ने के लिए कहा. लेकिन सनकी अपनी जिद पर अड़ा रहा.

पुलिस को भी बनाया बंधक

समझौता के लिए एक पुलिस का जवान किसी तरह घर में प्रवेश कर गया. जिसे भी सतीश ने बंधक बना लिया. इसी बीच सब इंस्पेक्टर राजीव रजक किसी तरह बाहर निकले और इसकी सूचना सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर एसपी और एसडीपीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर घर की घेराबंदी कर दी.

सभी को गोली मारने की दी धमकी

पुलिस ने सतीश से पूछा कि उसकी डिमांड क्या है, वह आखिर क्या चाहता है. युवक ने इसे निजी मामला बताकर पुलिस को जाने को कहा और गोली मार देने की धमकी दी. सतीश ने खुद को गोली मारने की भी धमकी दी. उसके बाद अंदर फंसे पुलिसकर्मी भी सतीश का ध्यान इधर-उधर करने की कोशिश की.

Advertisement

चम्मच लेने में उलझाया :

उसके बाद अचानक सतीश ने ग्लूकोज की मांग की. पुलिसकर्मियों ने चम्मच देने में उसे उलझा दिया और उसे जकड़ लिया. उसके बाद बाहर मौजूद पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और युवक को पकड़ लिया. सतीश को गिरफ्तार कर लिया. वह मोतिहारी के गोविंदगंज का रहने वाला है.

न्यायिक हिरासत में भेज दिया जेल:

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परीमल पांडे ने बताया कि बड़ी वारदात नहीं हो पाई. मौका मिलते ही अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस मिले. चार कारतूस पर आरोपी ने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और एक पर खुद अपना नाम लिखा था. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 

(रिपोर्टः रामेन्द्र कुमार गौतम) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement