GST सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार, मामला सेटल करने के लिए मांगी थी 20 लाख की रिश्वत

सीबीआई ने GST सुपरिंटेंडेंट बी सोमेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने 20 लाख की रिश्वत मांगी थी. उनकी तरफ से शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया गया था कि पैसे मिलने के बाद मामला सेटल कर दिया जाएगा. अभी के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
GST सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार (सांकेतिक) GST सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार (सांकेतिक)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए GST अधीक्षक बी सोमेश्वर राव को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि एक मामले को सेटल करने के लिए उनकी तरफ से व्यापारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. जब सीबीआई ने इस मामले की जांच की तो आरोप सही साबित हुए और बी सोमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अधीक्षक को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि एक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि GST अधीक्षक बी सोमेश्वर राव ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे थे. वे एक केस में फंसे हुए थे, उसी से बाहर निकलने के लिए ये रिश्वत मांगी गई. तब कहा गया था कि ये पैसे देने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी और मामला सेटल हो जाएगा. शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके पास इतने पैसे नहीं थे, ऐसे में बाद में आरोपी अधीक्षक 10 लाख रुपये लेने को तैयार हो गया था.

इस शिकायत के आधार पर ही सीबीआई ने बी सोमेश्वर राव के घर पर रेड मारी और सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए गए. उन सबूतों की जब जांच की गई तो सभी आरोप सही साबित हुए और सोमेश्वर की गिरफ्तारी कर ली गई. अभी के लिए आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में सीबीआई की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, आरोपी बी सोमेश्वर राय ने भी कोई सफाई पेश नहीं की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement