'अगर कोई बंदा शामिल हुआ न स्टाफ में...', अंकिता के दोस्त को था शक, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में अब पता चला है कि दूसरे आरोपी अंकित को अंकिता के दोस्त ने कॉल किया था. इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें पुष्प ने अंकित को फोन कर अंकिता के बारे में पूछा तो उसने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.

Advertisement
अंकिता हत्याकांड में सामने आई ऑडियो रिकॉर्डिंग. (File photo) अंकिता हत्याकांड में सामने आई ऑडियो रिकॉर्डिंग. (File photo)

अरविंद ओझा

  • ऋषिकेश,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. आज तक/इंडिया टुडे ने अंकिता के दोस्त पुष्प और मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के बीच हुई बातचीत की ऑडियो का खुलासा किया था, जिसमें पुलकित लगातार पुष्प को गुमराह कर रहा था. अब दो और आरोपियों की ऑडियो सामने आई है. 

Advertisement

पहले ऑडियो में आरोपी अंकित की अंकिता के दोस्त से बातचीत हो रही है. यह बातचीत हत्याकांड के तकरीबन एक घंटे बाद हुई है. अंकिता का फोन बंद हो गया था, इसलिए उसका दोस्त पुष्प परेशान हो रहा था और कहीं न कहीं पुष्प को शक भी हो गया था.

इस ऑडियो में पुष्प अंकित से पूछता है कि आपको कुछ तो पता होगा न, कब गए हैं कब नहीं गए? इस पर अंकित बोलता है कि भैया मैं यहां बैठा थोड़े था न देखने के लिए. इसके बाद पुष्प पूछता है कि एक बात बताओ, जब आप लोग साथ में रात को गए तो क्या उसके बाद अंकिता वापस आई थी? इस पर आरोपी अंकित ने जवाब दिया कि वो आई थी, जरूर आई थी. 

इसके बाद पुष्प ने पूछा कि क्या अंकिता ने खाना खाया था? इस पर अंकित जवाब देता है कि हां मैंने खाना भी दिया था उन्हें, लेकिन खाया था कि नहीं, ये मैं नहीं बता सकता. इसके बाद पुष्प ने अंकित से पूछा कि इसका मतलब अंकिता सुबह ही निकली है, अगर निकली है तो? इस पर अंकित जवाब देता है कि पता नहीं मेरा खुद दिमाग खराब हो रहा है, हम लोग सुबह से यही सोच रहे हैं. 

Advertisement

इसके बाद पुष्प कहता है कि अगर कोई भी बंदा शामिल हुआ न स्टाफ में से तो अच्छा नहीं होगा. इस पर अंकित ने कहा कि मैंने पूछा, मैं चाहता हूं पता लग जाए. इसके बाद अंकित पुष्प से पूछता है कि आपके साथ है तो आप बता दो. 

साक्ष्य मिटाने की बात गलत, टीम के साथ जाकर सबूत कर लिए थे सुरक्षितः एएसपी

पौड़ी एएसपी शेखर सुयाल ने अपने एक बयान में कहा है कि कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड में साक्ष्य मिटाए गए हैं. मैं बताना चाहता हूं कि हम खुद 22 सितंबर को रिजॉर्ट गए थे, जहां हमने वीडियोग्राफी की थी. इसके बाद 23 सितंबर की सुबह फोरेंसिक टीम ने जांच की थी और साक्ष्यों को सुरक्षित किया था.

शनिवार की सुबह नहर में मिली थी अंकिता की लाश

बता दें कि 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी की शनिवार सुबह चिल्ला नहर में लाश मिली थी. उसकी हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर लगाया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement