गुजरात में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 72 साल के अब्दुल वहाब पठान नाम के पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह भारत से सिम कार्ड खरीदकर पाकिस्तान भेजता था. पुलिस ने बताया कि यह आरोपी 2019 से इस काम को अंजाम दे रहा था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह अकेले ही काम कर रहा था या उसके दूसरे साथी भी उसकी मदद कर रहे थे.

Advertisement
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अब्दुल वहाब पठान नाम के पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस शख्स के तार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े हैं और ये भारत से सिम कार्ड खरीदकर पाकिस्तान भेजता है.

बताया जा रहा है कि 72 साल का अब्दुल वहाब पठान  साल 2019 से यह काम कर रहा है, वो तीन से चार बार पाकिस्तान भी जा चुका है. उसके पास से कुल 10 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह अकेले ही काम कर रहा था या अन्य लोग भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. 

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई वेबसाइट के जरिए लोगों की आईडी प्रूफ इकट्ठा करता था और उनसे सिम कार्ड खरीदता था. फिर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले लोगों के माध्यम से आईएसआई के ऑपरेटिव्स तक पहुंचाए जाते थे.इसमें एक सिमकार्ड शहर के दाणीलीमडा निवासी मुस्तकीम तेतरा के नाम से खरीदा गया है. वहाब इन सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिव करता और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के इंटेलिजेंस ऑफिसर शफाकत जतोई को देता था . 

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पाकिस्तानी जासूस के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं. पुलिस के मुताबिक वहाब के परिजन मूलरूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उसके पूर्वज वर्ष 1930-32 में भारत आए और यहां बस गए. उसके बाद से यह करीब 3 से 4 बार परिजनों के साथ पाकिस्तान गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement