'मुझे बहुत परेशान किया, उसे सबक जरूर सिखाना'...6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने की आत्महत्या

बांदा के देहात कॉलोनी में 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मृतका ने गांव के ही एक युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • बांदा,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • बांदा में 12वीं की छात्रा ने घर में की आत्महत्या
  • मृतका ने गांव के एक युवक पर लगाया आरोप
  • सुसाइड नोट में लिखा- ब्लैकमेल करता था युवक

यूपी के बांदा में 12वीं की छात्रा ने एक युवक से परेशान होकर घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक छात्रा को ब्लैकमेल करता था जिसके कारण उसने मजबूर होकर ऐसा कदम उठाया. पुलिस को मौके से 6 पेज का सुसाइड भी नोट मिला है, जिसमें मृतका ने युवक द्वारा ब्लैकमेलिंग का जिक्र किया है.

Advertisement

पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है. घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी. पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक मृतका ने लिखा, ''गुड़िया मैं तुम्हारे पास आकर सब कुछ बताना चाहती थी कि सुभाष मेरे साथ क्या-क्या कर रहा है और मुझे मजबूर कर रहा है. हो सके तो मुझे माफ कर देना. मैं तुमसे मिले बिना सब को हमेशा के लिए छोड़कर जा रही हूं.''

'सुभाष को सबक जरूर सिखाना'
मृतका ने आगे लिखा, ''मैंने सर को भी बताया था कि सुभाष मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. लेकिन ये कैसे बताती की सुभाष मुझे किस हद तक परेशान कर रहा है. गुड़िया सुभाष को सबक जरूर सिखाना ताकि वह किसी भी लड़की को ब्लैकमेल करने से पहले हजार बार सोचे.''

Advertisement

उधर, परिजनों ने पुलिस से आरोपी सुभाष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें हमारी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. पीड़िता को इंसाफ जरूर मिलेगा.

(इनपुट: सिद्धार्थ गुप्ता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement