16 लाख के गहने, सिलोम जेम्स का रोल और सोनम की साजिश... राजा रघुवंशी मर्डर केस में ऐसे बदली जांच की दिशा

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ तब आया जब यह सामने आया कि सोनम रघुवंशी को शादी में 16 लाख रुपये से ज्यादा के गहने ससुराल पक्ष ने दिए थे. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement
 SIT का पूरा फोकस अब गहनों पर है SIT का पूरा फोकस अब गहनों पर है

aajtak.in

  • शिलांग/इंदौर,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में सोनम रघुवंशी को शादी में मिले 16 लाख रुपये के गहनों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कुछ गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, लेकिन बाकी गहने कहां गए, ये कोई नहीं जानता. इन गहनों के साथ-साथ एक और पुलिस का फोकस आरोपी सिलोम जेम्स पर भी बढ़ता जा रहा है. आरोप है कि उसने न सिर्फ सबूत छिपाए, बल्कि सोनम की मदद भी की. अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या गहनों की वजह से ही राजा की हत्या हुई थी? या इसमें कोई और बड़ी साजिश इस मामले में छिपी है? पढ़िए हैरान कर देने वाली ये पूरी कहानी.

Advertisement

शादी में मिले थे 16 लाख के गहने 
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ तब आया जब यह सामने आया कि सोनम रघुवंशी को शादी में 16 लाख रुपये से ज्यादा के गहने ससुराल पक्ष ने दिए थे. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस को कुछ गहने रतलाम से मिले हैं, लेकिन ज्यादातर आभूषण अब भी गायब हैं. यह रहस्य अभी तक नहीं सुलझ पाया है कि बाकी गहने कहां गए. क्या उन्हें जानबूझकर छिपाया गया, या वे चोरी हुए?

गहनों की तलाश
विपिन रघुवंशी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में मौजूद मेघालय पुलिस टीम को उन सभी गहनों की तस्वीरें सौंपी हैं, जो राजा और सोनम की शादी में उपहार में दिए गए थे. उनका कहना है कि उन्होंने राजा को शादी के समय जो गहने पहनाए थे, वो सोनम के कहने पर उसने हनीमून ट्रिप में भी पहने थे. अब यही गहने हत्या के बाद से गायब हैं, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

Advertisement

सोनम ने गहने ले जाने को किया था मजबूर
राजा की मां ने भी यह बताया था कि हनीमून पर जाते समय सोनम ने राजा को भारी गहने पहनने के लिए मजबूर किया. जब राजा ने एयरपोर्ट से तस्वीरें भेजीं, तो मां ने फोन पर उसे गहने उतारने को कहा था. लेकिन राजा ने जवाब दिया कि सोनम चाहती है कि वह ट्रिप के दौरान यह गहने पहने. अब सवाल है, क्या यह सब पहले से सोची-समझी योजना का हिस्सा था?

लैपटॉप खोलेगा साजिश का राज!
मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी के गहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ कुछ अहम सामग्री रतलाम से बरामद हुई है. पुलिस ने एक लैपटॉप भी जब्त किया है, जो केस में डिजिटल सबूतों का अहम जरिया बन सकता है. माना जा रहा है कि वो लैपटॉप सोनम का है. रियल एस्टेट एजेंट सिलोम जेम्स की पत्नी के मायके से यह सारा सामान बरामद हुआ है, जिससे शक की सुई सीधे सिलोम की ओर मुड़ती दिख रही है.

डिजिटल डिवाइस और गहनों पर फोकस
एसपी विवेक सिएम ने बताया कि बरामद किए गए दस्तावेज और उपकरण इस केस से जुड़ी साजिश को उजागर कर सकते हैं. अब तक सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, और उनके साथी विशाल, आकाश और आनंद को गिरफ्तार किया जा चुका है. सिलोम जेम्स उन आरोपियों में शामिल है, जिन पर सबूत छिपाने और नष्ट करने के आरोप लगे हैं. जांच की दिशा अब डिजिटल डिवाइस और गहनों की बरामदगी पर केंद्रित है.

Advertisement

पुलिस ने मांगे शादी के फोटो और वीडियो
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें सोनम के पास लैपटॉप होने की जानकारी नहीं थी. पुलिस ने उनसे शादी के वीडियो और फोटोज मांगे हैं ताकि बरामद किए गए गहनों की शिनाख्त की जा सके. उनका यह भी कहना है कि सोनम के पास जो गहने थे, उनमें से अधिकतर अभी भी गायब हैं. इससे यह आशंका बढ़ती जा रही है कि हत्या के बाद न सिर्फ सबूत छिपाए गए, बल्कि गहनों को भी कहीं ठिकाने लगा दिया गया.

सिलोम पर कसता कानून का शिकंजा
अब आरोपी सिलोम जेम्स पुलिस के रडार पर आ चुका है. जांच में सामने आया है कि सिलोम ने न सिर्फ सोनम और राज को छिपने के लिए फ्लैट दिलवाया, बल्कि हत्या के बाद उनके सामान को भी एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया था. पुलिस का शक है कि उसने सोनम के कहने पर रतलाम जाकर गहने छिपाए और इस पूरी साजिश में उसकी सक्रिय भागीदारी थी.

सोनम के करीब कैसे आया सिलोम?
पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि सिलोम आखिर सोनम के इतने करीब कैसे आया? क्या वह पहले से ही इस साजिश में शामिल था या उसे पैसे और दबाव से इस काम में शामिल किया गया? शिलांग एसआईटी ने उसकी कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल इतिहास की गहराई से जांच शुरू कर दी है, जिससे उसके रोल की सच्चाई सामने आ सके.

Advertisement

दो-दो मंगलसूत्र से उलझी पहेली 
इस केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोनम के पास दो मंगलसूत्र थे. एक वह जो राजा ने शादी में पहनाया था और दूसरा जो उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया था. इससे शक गहराया है कि सोनम ने हत्या से पहले ही गुपचुप तरीके से राज से शादी कर ली थी. पुलिस को यह दोनों मंगलसूत्र उस फ्लैट से मिले जहां सोनम हत्या के बाद छिपी थी.

पैसे के लालच में सिलोम ने छुपाया था बैग
सोनम और राज की यह प्रेमकहानी अब खून और धोखे में बदल चुकी है. सिलोम की पत्नी ने भी बयान में दावा किया कि लोकेंद्र तोमर ने सिलोम को धमकाया था कि अगर उसने बैग गायब नहीं किया तो उसे एक डील में दिए गए तीन लाख रुपये वापस नहीं मिलेंगे. पैसे के लालच में सिलोम ने वह बैग रतलाम में अपने ससुराल में छिपा दिया.

दोहरे रिश्ते और साजिश का ताना-बाना
11 मई को हुई शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने अपने पति राजा को मौत के घाट उतार दिया था. 22-23 मई की रात को सोनम ने ट्रेकिंग के बहाने राजा को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या करवाई. इसके बाद राजा की लाश दो जून को एक खाई में मिली थी. अब यह केस सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि गहनों के लालच, दोहरे रिश्ते और साजिश की परतों से भरा एक ऐसा रहस्य बन चुका है, जिसे पुलिस पूरी तरह से उजागर करने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement