नकली बस्तियां, असली ट्रेनिंग, लंबी तैयारी... हमास के सीक्रेट अड्डे में इजरायल पर अटैक की ऐसे हुई थी तैयारी

इजरायल पर हुए अटैक के बाद अब खुद हमास ने अलग-अलग वीडियो जारी किए हैं. उन वीडियो में हमास के आतंकियों की उस ट्रेनिंग का एक-एक लम्हा कैद है, जिसकी मदद से वो इजरायल पर इतना बड़ा हमला करने में कामयाब हो पाए.

Advertisement
हमास के लड़ाकों ने शनिवार को इजरायल पर जोरदार हमला किया था हमास के लड़ाकों ने शनिवार को इजरायल पर जोरदार हमला किया था

सुप्रतिम बनर्जी / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों ने बीते शनिवार को एकाएक इजरायल पर हमला बोल कर उसे खून के आंसू रुला दिए. लेकिन इजरायल जैसा एक देश, जिसकी खुफिया एजेंसी से लेकर फौज तक की दुनिया भर में मिसालें दी जाती हैं, हमास जैसे एक आतंकी संगठन ने आखिर कैसे उसे इतना बड़ा झटका दे दिया? क्या ये महज चंद दिनों की कोई प्लानिंग थी या फिर कोई ऐसी लंबी साजिश जिसकी तैयारी लंबे वक्त से चल रही थी?

Advertisement

हमास ने की थी बड़ी लंबी और गहरी तैयारी
इजरायल पर हुए अटैक के बाद अब खुद हमास ने ही अलग-अलग वीडियो जारी कर इन सवालों के जवाब दे दिए हैं. उन वीडियो में हमास के आतंकियों की उस ट्रेनिंग का एक-एक लम्हा कैद है, जिसकी मदद से वो इजरायल पर इतना बड़ा हमला करने में कामयाब हो पाए, जिसमें पहले ही वार में करीब 130 इजरायली फौजियों समेत कुल 12 सौ ज्यादा लोग मारे गए. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हमास के उन वीडियोज ने जहां इजरायली तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है, वहीं ये भी साफ कर दिया है कि ये हमला रातों-रात नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए हमास ने बड़ी लंबी और गहरी तैयारी की थी.

तारबंदी को उड़ाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल
अब आइए इन वीडियोज में कैद दुनिया के सबसे खूंखार लड़ाकों की भयानक करतूत पर बात करते हैं. पहला वीडियो इजरायल में घुसपैठ की तैयारी करते हमास के लड़ाकों का है. चूंकि इजरायल और गाज़ा पट्टी के बीच सुरक्षा के लिहाज से तारबंदी की गई है, हमास के आतंकी सबसे पहले इस तारबंदी को तोड़ने की जुगत लगाते हैं. वीडियो की शुरुआत हमास के उन सदस्यों की तस्वीरों से होती है, जो तारबंदी को उड़ाने के लिए विस्फोटक, डेटोनेटर और दूसरे साजो-सामान के साथ-साथ अपनी पीठ पर बड़े-बड़े आयरन प्लेट लेकर बॉर्डर की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

हाई रेज्योल्यूशन कैमरे से शूट किया गए वीडियो
तारबंदी के करीब पहुंच कर ये आतंकी पूरी तरह से एक्शन में आ जाते हैं. वो सबसे पहले अपने पास मौजूद विस्फोटकों से तारंबदी को अच्छी तरह से घेर देते हैं. उन्हें कंटीले तारों के साथ-साथ कंक्रीट के खंभो और दीवारों में अच्छी तरह से बांध देते हैं और फिर अगले ही पल विस्फोटकों को डेटोनेट कर दिया जाता है. इसी के साथ धमाका होता है और तारबंदी के टुकड़े-टुकड़े हवा में बिखर जाते हैं. अलग-अलग एंगल से हाई रेज्योल्यूशन कैमरे के जरिए शूट किया गया ये वीडियो अपने-आप में ये दिखाने के लिए काफी है कि हमास की ये तैयारी कितनी बड़े पैमाने पर चल रही थी. 

आयरन प्लेट्स से बने फोल्डेबल ब्रिज का प्रयोग
अब तारंबदी के टूटने और कंक्रीट की दीवारों के धराशाई होने के बाद बारी आती है, उन आयरन प्लेट्स के इस्तेमाल की, जिन्हें ये आतंकी अपनी पीठ पर लाद कर ले आए थे. ये आयरन प्लेट्स दरअसल वो फोल्डेबल ब्रिज हैं, जिन्हें किसी भी ऊबड-खाबड या कंटीले सतह पर रख कर उसके ऊपर से आराम से बाईक या गाड़ियां दौड़ाई जा सकती हैं. तो ये आतंकी भी कुछ वैसा ही करते हैं. आयरन प्लेट्स वाले फोल्डेबल ब्रिज को वो टूटी तारबंदी और दीवारों पर रखते हैं और फिर बाइक के सहारे इन मुश्किलों को पार कर जाते हैं. ठीक इस वीडियो में दिखाई गई तैयारी के मुताबिक ही हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बाइक के साथ घुसपैठ की और कत्ल-ए-आम मचा दिया. इजरायल पर हमले की खबर सामने आने के बाद उसके कई इलाकों में मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर लोगों की जान लेते, लूटपाट करते और उन्हें अगवा करने की कई तस्वीरें भी सामने आईं.

Advertisement

हैंग ग्लाइडर और नकली इजरायली बस्तियां
अब बात करते हैं हमास की तैयारियों के दूसरे वीडियो की. वो वीडियो उस हैंग ग्लाइडर अटैक की तैयारियों का है, जिसने इजरायल को संभलने का मौका ही नहीं दिया. पहली बार में तो आसमान से हैंग ग्लाइडर के सहारे नीचे उतरते आतंकियों को देख कर लोगों को लगा कि शायद ये कोई एडवेंचर स्पोटर्स है, लेकिन जल्द ही आतंकियों की असलियत सामने आ गई. हमास के इस वीडियो में उनके हैंग ग्लाइडर से एक जगह से दूसरे जगह तक ट्रैवल करने, हैंग ग्लाइडर का इस्तेमाल कर दुश्मन पर फायरिंग पर करने और यहां तक कि इजरायली बस्तियों पर कॉम्बैट अटैक करने की तैयारियों की तस्वीरें मौजूद हैं. खास बात ये है कि इस तैयारी के लिए हमास ने बाकायदा अपने ही इलाके में नकली इजरायली बस्तियां तक बसाई थी, जिनमें इजरायल का झंडा बना था और इन बस्तियों को उजाड़ कर उसने अपना मिशन पूरा किया. 

उड़कर इजरायल पहुंचे थे हमास के लड़ाके
वीडियो में सबसे पहले एक खुली जगह पर इकट्ठा हुए आतंकियों की तस्वीरें दिखाई देती हैं. चूंकि हमला हैंग ग्लाइडर से करना है, जिसमें हवा की दिशा बहुत मायने रखती है, लिहाजा, सबसे पहले हमास का एक कमांडर अपने हाथों से धूल उड़ा कर ये चेक करता है कि हवा किस तरफ बह रही है. और फिर उसके बाद हैंग ग्लाइडर को स्टार्ट कर उसे थोड़ी दूर तक धकेल कर टेक ऑफ करा दिया जाता है. इसी के साथ ग्लाइडर पर सवार आतंकी अपनी मंजिल के लिए हवाई रास्ते से आगे निकल जाते हैं. चूंकि हर जगह कंटीले तारों की बाड़ को तोड़ना मुमकिन नहीं है, इसलिए हवाई रास्ते से हमला करने के लिए हमास के आतंकी हैंग ग्लाइडर का सहारा लेते हैं. वीडियो में दिखता है कि किस तरह वो बड़ी आसानी से नीचे मौजूद कंक्रीट और कंटीले तारों की बाड़ को हैंग ग्लाइडर के सहारे पार कर जाते हैं. और फिर दुश्मन की जमीन पर उतरने के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. 

Advertisement

नकली बस्तियां, असली ट्रेनिंग
अब बात हमास के तीसरे वीडियो की. उस वीडियो में आतंकी एक इजरायली बस्ती को टारगेट करते हुए दिखाई देते हैं. ये डमी बस्ती खास हमास के आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए ही बसाई गई है, जिसकी दीवारों पर बाकायदा इजरायल का झंडा दिखाई दिखा दे रहा है. आतंकी दबे पांव इन बस्तियों में दाखिल होते हैं और कॉम्बैट एक्शन की तर्ज पर बस्तियों में रह रहे डमी इजरालियों को निशाना बनाने की प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं.

म्यूजिक फेस्टिवल में मौत का नाच
हमास की तैयारियों का असर हमले के बाद इजरायल से आए वीडियोज में देखा जा सकता है. एक वीडियो हमले के वक्त इजरायल में चल रहे उस म्यूजिक फेस्टिवल का है, जिसे हमास के आतंकियों ने टार्गेट किया था. उस वीडियो में जमीन पर चलते म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमास के फाइटर अलग-अलग हैंग ग्लाइडर से नीचे उतरते हुए देखे जा सकते हैं. इसके बाद गोली बारी और मौत का सिक्वेंस भी ठीक वैसा ही है, जैसा हमास की तैयारी के उन वीडियोज में दिखा था. ठीक इसी तरह हमास के लड़ाकों को अलग-अलग मोटरबाइक पर इजरायल के इलाके में घूमते, लोगों से लूटपाट करते, उन्हें अगवा करते और उनकी जान लेते हुए भी वीडियो में देखा गया है, जो हमास की ओर से जारी किए गए उस पहले वीडियो से बिल्कुल मेल खाता है, जिसमें आतंकियों ने बॉर्डर की तारबंदी तोड़ कर आयरन प्लेट वाले ब्रिज के ऊपर से अपनी मोटरसाइकिलें दौड़ाई थीं. 

Advertisement

IDF के वीडियों में कैद है गाजा अटैक 
जाहिर है, ट्रेनिंग का हमास को पूरा-पूरा फायदा मिला और वो ना सिर्फ इजरायल में बड़े पैमाने पर खून खराबा करने में बल्कि वहां के लोगों को अगवा करने में भी कामयाब रहा. अब हम जिस वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, वो हमास ने नहीं बल्कि इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से जारी किया गया है. उस वीडियो में हमास के ठिकानों पर उसने एरियल अटैक किया. यानी आसमान से बम बरसाए. असल में ये गाजा पट्टी में मौजूद उस इस्लामिक यूनिवर्सिटी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि हमास के आतंकवादियों को ट्रेनिंग उसी यूनिवर्सिटी में दी जाती है. इजरायली फौज ने 19 मिनट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी एक-एक इमारत को चुन-चुन कर टार्गेट करने और उन्हें धुआं-धुआं कर देने का एक-एक पल क़ैद हैं. जाहिर है, हमास और इजरायल की ये जंग अभी इतनी जल्दी खत्म होती नजर नहीं आ रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement