साल 2022 की शुरुआत में ही कोरोना और उसके नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने लाखों लोगों को अपना शिकार बना लिया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस तीसरी लहर का का शिकार हो रहे हैं. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी तीसरी लहर में कोरोना की चपेट में आ गईं. कोरोना के हल्के लक्षण के बाद 92 साल की लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक तरफ जहां खुशी कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जान्हवी और बोनी कपूर होम क्वारंटीन हैं. वहीं दूसरी तरफ सेलिब्रिटी सुजैन खान और कॉमेडियन वीर दास की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजित सिंह और उनकी पत्नी कोयल रॉय भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. देखें ये रिपोर्ट.