देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Coroavirus Second Wave) से राहत भले ही मिली, लेकिन दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच केंद्र की टीम ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल ने केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन को अनदेखा किया, जिस वजह से वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े.
केरल में बढ़ते कोरोना (Coronavirus in Kerala) को देखते हुए पिछले हफ्ते नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) के 6 सदस्यों की टीम ने केरल का दौरा किया था. इस टीम ने वापस लौटकर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केरल में 90% से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं और वहां गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है. रिपोर्ट में इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन का सुझाव दिया गया है.
एंटीजन टेस्ट पर फोकस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं
NCDC की टीम ने कहा है कि केरल में 80% से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. टीम ने कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड माने जाने वाले RTPCR टेस्ट को ज्यादा से ज्याद करने की सलाह दी है.
रिपोर्ट ये भी कहा कि केरल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं हो रही है. एक कोरोना संक्रमित मिलने पर उसके संपर्क में आए 20 लोगों की ट्रेसिंग होनी चाहिए, लेकिन वहां सिर्फ 1.5 लोगों को ही ट्रेस किया जा रहा है. अगर कोई पॉजिटिव आ रहा है तो उसके परिवार के सदस्यों की ही ट्रेसिंग हो रही है.
टीम का ये भी कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन के तहत कंटेनमेंट और माइक्रो क्लस्टर जोन नहीं बनाए जा रहे हैं. ज्यादातर मामलों में बफर जोन की घेराबंदी नहीं हो रही है और क्लस्टर जोन में भी सख्ती नहीं दिखाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-- केरलः देश की पहली कोरोना मरीज फिर से हुई संक्रमित, अभी वैक्सीन भी नहीं लगी थी
मामले बढ़ रहे, लेकिन ढील बढ़ा दी
केरल में मंगलवार को 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे और 148 मरीजों की मौत हुई थी. वहां संक्रमण दर 11.48% पर पहुंच गई है. इसके बावजूद केरल में ढील बढ़ा दी गई है. केरल सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की, जिसमें वीकेंड लॉकडाउन को सिर्फ रविवार तक ही सीमित कर दिया है. अब सिर्फ रविवार को ही वहां लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा रविवार छोड़कर बाकी सभी दिन सारे दुकानें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगी.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि जिन इलाकों में 1000 की आबादी पर 10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं, वहां ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसके अलावा सरकार ने खुली जगहों पर पब्लिक फंक्शन करने की अनुमति भी दे दी है. हालांकि, इसमें 40 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. वहीं, शादियों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है.
मिलन शर्मा