मुंबई में 4758 तो दिल्ली में कोरोना के 992 नए मामले, तेजी से बढ़ रहा ग्राफ

मुंबई में मंगलवार को 4758 नए केस सामने आए हैं. अब देश की आर्थिक राजधानी में कुल मामलों की संख्या 4 लाख 9 हजार 320 हो गई है. वहीं, दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे में 992 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • महाराष्ट्र में 27,918 नए केस
  • दिल्ली में कल 4 लोगों की मौत

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और हर रोज 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र की है. पिछले 24 घंटे में यहां 27,918 नए केस दर्ज किए गए और 139 लोगों की मौत हुई. इसी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

शुरुआत महाराष्ट्र से करते हैं. मंगलवार शाम को जारी सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां 27,918 नए केस दर्ज किए गए और 139 लोगों की मौत हुई. अब तक राज्य में कुल 27,73, 436 केस हो चुके हैं और 54,422 मौतें हुई हैं. पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त 3,40,542 केस एक्टि‍व हैं. राज्य में केस दोगुना होने की दर 53 दिन हो गई है.

Advertisement

मुंबई में मंगलवार को 4758 नए केस सामने आए हैं. अब देश की आर्थिक राजधानी में कुल मामलों की संख्या 4 लाख 9 हजार 320 हो गई है. वहीं, दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे में 992 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 11,016 हो चुकी है. दिल्ली में संक्रमण दर 2.7 फीसदी है. 

दिल्ली में मंगलवार तक कुल एक्टि‍व केसों की संख्या 7429 है. दिल्ली में अब तक कुल केसों की संख्या 6,60,611 हो चुकी है. दिल्ली में सोमवार को 1900 केस सामने आए थे और रविवार को 1800 केस दर्ज हुए थे. पिछले 10 से 15 दिनों के दौरान दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस चिंता का विषय बन गए है.

वहीं, गुजरात में मंगलवार को 2220 नए केस दर्ज हुए और 10 मौतें हुईं. इस दौरान राज्य में 1988 मरीज रिकवर हुए. अहमदाबाद में 606, सूरत में 563, वडोदरा में 209 और राजकोट में 164 नए केस दर्ज हुए. राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 12,263 है. अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत में नाइट कर्फ्यू 15 अप्रैल तक लागू रहेगा.

Advertisement

इसके अलावा कर्नाटक में 30 मार्च को 2,975 नए केस दर्ज हुए और 21 मौतें हुईं. तमिलनाडु में भी मंगलवार को 2,342 नए केए आए और 16 मौतें हुईं. केरल में भी 30 मार्च को 2,389 नए केस दर्ज हुए और 16 मौतें हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement