मुंबई: कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच BMC सख्त, चला कार्रवाई का दौर, कहीं इमारत सील तो कहीं रेस्त्रां पर छापा

मुंबई में शनिवार को कोरोना के 897 नए मामले सामने आए थे और कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी. राज्य में शनिवार को कोरोना के 6281 नए मामले सामने आए थे. वहीं 40 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.

Advertisement
मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो) मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

मुस्तफा शेख / पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • मुंबई में शनिवार को कोरोना के 897 नए मामले
  • 767 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर केस दर्ज
  • तीन रेस्त्रां और क्लब पर छापा, लगा भारी जुर्माना

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले की बीच महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी सख्त हो गई है. मुंबई में कार्रवाई का दौर चल रहा है. कहीं इमारतें सील की गई हैं तो कहीं रेस्त्रां में छापा मारा जा रहा है. ताजा मामला शनिवार का है. बीएमसी ने बांद्रा के तीन रेस्त्रां और एक क्लब में छापा मारा और कई लोगों को बिना मास्क के पाया. बांद्रा के वेस्ट वार्ड में आइरिश हाउस पाली हिल पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

इसके अलावा खार स्थिति यू टर्न स्पोर्ट्स बार पर 20 हजार और क्वार्टर पिलर बार एवं रेस्त्रां पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. बीएमसी ने जब बांद्रा वेस्ट बार में रेड मारी तो यहां 100 से ज्यादा लोग बिना मास्क के पाए गए. बीएमसी ने सभी के खिलाफ एक्शन लिया है और पचास हजार का जुर्माना लगाया है.

767 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर केस

थाणे ट्रैफिक विभाग के डेप्यूटी कमिश्नर ने बताया कि 19 और 20 फरवरी को 767 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केस दर्ज किया गया है. इन लोगों ने अपने ऑटो में दो से ज्यादा लोगों को बैठाया था. इन लोगों से 3 लाख 80 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

1305 इमारतें सील

इससे पहले 20 फरवरी को मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सैकड़ों इमारतों को सील कर दिया था. महानगरपालिका ने 1305 इमारतों को सील कर दिया था. इन इमारतों में 71,838 परिवार रहते हैं. बता दें कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते राज्य सरकार और मुंबई सतर्क हो गई है. राज्य में लोगों को मास्क लगा कर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. शनिवार रात मुम्बई के सायन पनवेल हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बैरिकेटिंग लगाकर बिना मास्क लगाए हुए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई.

Advertisement

 मुंबई में 879 नए मामले

मुंबई में शनिवार को कोरोना के 897 नए मामले सामने आए थे और कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी. राज्य में शनिवार को कोरोना के 6281 नए मामले सामने आए थे. वहीं 40 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से बढ़े हैं. इन 6 राज्यों से 86.69% फीसदी नए केस सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र और केरल में 75.87% एक्टिव केस हैं.

देशभर में कोरोना के 14264 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में  देशभर में कोरोना के 14264 नए मामले सामने आए हैं. 11667 लोग ठीक हुए हैं जबकि  90 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,56,302 हो गया है. देश में अबतक कोरोना के कुल 1,09,91,651 मामले सामने आए हैं. 1,06,89,715 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 1,45,634 सक्रिय मामले हैं. 1,10,85,173 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement