गर्मियों की छुट्टियों में हवाई सफर पड़ेगा महंगा... इन रूट्स पर 25% तक बढ़ेगा किराया, जानें बड़ी वजह

Air Fare Rise Amid Vistara Crisis : ट्रैवल पोर्टल Exigo के एनालिसिस में सामने आया है कि बीते महीने 1-7 मार्च की तुलना में 1-7 अप्रैल की अवधि के दौरान कुछ प्रमुख मार्गों पर हवाई किराए में 39 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Advertisement
दिल्ली-बेंगलुरु से लेकर दिल्ली-मुंबई तक के हवाई किराए में दिखने लगी बढ़ोतरी दिल्ली-बेंगलुरु से लेकर दिल्ली-मुंबई तक के हवाई किराए में दिखने लगी बढ़ोतरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

गर्मियां शुरू हो गई है और लोग समर वेकेशंस (Summer Vacations) का प्लान तैयार करने लगे हैं, लेकिन इससे पहले ही हवाई यात्रा के जरिए घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, उनका हवाई सफर महंगा होने वाला है. विस्तारा (Vistara Crisis) समेत कई एविएशन कंपनियों में जारी संकट और बढ़ती डिमांड का असर अब एयर फेयर पर दिखने लगा है और प्रमुख मार्गों पर फ्लाइट के किराए में 20-25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है. इन रूट्स में Delhi-Goa से लेकर Jammu-Srinagar तक शामिल हैं. 

Advertisement

25 फीसदी तक बढ़ सकता है किराया
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाली विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की ओर से रोजाना की फ्लाइट्स में कटौती के फैसले का असर हवाई किराये पर दिखाई देने वाला है. गर्मियों की छुट्टियों में हवाई यात्रा के सीजन और विस्तारा की उड़ानों में व्यवधान के बीच यात्रियों को प्रमुख मार्गों पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है, क्योंकि हवाई किराए में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की आशंका है. ये खर्च ऐसे समय में बढ़ने वाला है, जबकि गर्मियों की यात्रा की चरम अवधि नजदीक है और एयरलाइन सेक्टर डिमांड के अनुरूप कैपिसिटी बढ़ाने की चुनौतियों से जूझ रहा है.

दिल्ली-बेंगलुरु का फ्लाइट टिकट इतना महंगा
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Exigo) के एक एनालिसिस से पता चला है कि 1-7 मार्च की अवधि की तुलना में 1-7 अप्रैल की अवधि के दौरान कुछ मार्गों पर स्पॉट किराया 39 फीसदी तक बढ़ गया है. इस अवधि के दौरान दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों (Delhi-Bengaluru) के लिए एकतरफा किराया 39 फीसदी, तो वहीं दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों (Delhi-Srinagar Flight) का किराया 30 फीसदी तक बढ़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई फ्लाइट्स (Delhi-Mumbai Flight) के मामले में किराए में वृद्धि 12 फीसदी और मुंबई-दिल्ली उड़ान 8 फीसदी देखने को मिली है. 

Advertisement

ट्रैवल पोर्टल Yatra Online के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एयर और होटल बिजनेस) भरत मलिक ने कहा कि मौजूदा समर शेड्यूल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 फीसदी के बीच बढ़ने का अनुमान है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विस्तारा के उड़ानें 10 फीसदी कम करने के फैसले ने प्रमुख घरेलू मार्गों पर टिकट की कीमतों पर असर डाला है. 

विस्तारा से लेकर इंडिगो तक में समस्याएं
Tata के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइंस ने बीते रविवार को एक बयान जारी कर कहा था कि कंपनी हर दिन अपने परिचालन में लगभग 25 से 30 उड़ानें कम कर रही हैं, जो उनकी वर्तमान क्षमता का करीब 10 फीसदी है. एयरलाइन के स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा था कि फ्लाइट्स को लेकर लिया गया ये फैसला ज्यादातर हमारे घरेलू नेटवर्क में और ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए समय से पहले किया जाता है. बता दें कि Vistara इन दिनों पायलट्स की कमी से जूझ रही है. 

Vistara अकेली ऐसी एयरलाइंस नहीं है, जिसमें समस्याएं देखने को मिल रही हैं. गो फर्स्ट (Go First Airline) के दिवालिया होने और इंडिगो (IndiGo) द्वारा इंजन संबंधी समस्याओं के कारण 70 से अधिक विमानों को खड़ा करने का असर भारतीय एविएशन सेक्टर में कई महीनों से व्यवधान के रूप में देखा जा रहा है. अब इसका प्रभाव हवाई यात्रा (Air Travel) पर किराए में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलने वाला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement