14 बार Income, 46 बार TAX... 90 मिनट के भाषण में ये सब बोलीं निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार आम बजट पेश किया. उन्होंने 91 मिनट का भाषण दिया. ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है. अपने भाषण में उन्होंने सबसे ज्यादा 46 बार 'कर' शब्द का जिक्र किया.

Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ा. (फोटो-PTI) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ा. (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • सीतारमण ने दिया 91 मिनट का भाषण
  • 16 बार 'किसान', 10 बार 'कृषि' का जिक्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. ये दूसरी बार था जब वित्त मंत्री ने टैबलेट पर भाषण पढ़ा. उन्होंने टैबलेट के जरिए एक-एक बात रखी. उन्होंने कहा कि ये बजट 25 साल की बुनियाद रखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट कहा है.

निर्मला सीतारमण के इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर आम आदमी को भले ही कोई बड़ी राहत नहीं मिली हो, लेकिन उन्होंने अपने भाषण में सबसे ज्यादा बार 'कर' शब्द का ही इस्तेमाल किया. उन्होंने 46 बार 'कर' शब्द का इस्तेमाल किया. 

Advertisement

वित्त मंत्री ने 1 घंटे 31 मिनट तक भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने 28 बार 'डिजिटल या ऑनलाइन' शब्द का प्रयोग किया. 27 बार 'इन्फ्रास्ट्रक्चर या हाउसिंग', 24 बार 'वित्त या वित्तीय' शब्द का इस्तेमाल किया. वहीं, 20-20 बार 'राज्य' और 'उत्पादन' बोला. बजट भाषण में उन्होंने 19 बार 'अर्थव्यवस्था' शब्द का जिक्र किया. 

ये भी पढ़ें-- Budget 2022 : क्रिप्टो पर टैक्स से डिजिटल करेंसी तक... एक्सपर्ट से जानिए बजट की 10 बड़ी बातें

निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट भाषण

2019 में मोदी सरकार आने के बाद निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनाई गई थीं. निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं. निर्मला सीतारमण अब तक चार बार बजट पेश कर चुकी हैं और इस बार उन्होंने सबसे छोटा बजट भाषण दिया.

निर्मला सीतारमण ने पहली बार जुलाई 2019 में बजट पेश किया था. तब उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट का भाषण दिया था. 2020 में उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट का भाषण दिया था. वहीं, 2021 में उन्होंने 1 घंटा 48 मिनट का भाषण दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement