सुपरटेक के 4 हजार फ्लैट खरीदारों को अब मिलेगा घर, अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करेगी ये कंपनी

इस प्रोजेक्ट के लिए एपेक्स ग्रुप को को-डेवलपर नियुक्त किया गया था. बता दें कि करीब 4 हजार से ज्यादा बायर्स अपने घर का सपना देख रहे थे, लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा था, लेकिन अब नोएडा अथॉरिटी के इस फैसले से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

Advertisement
सुपरटेक के बायर्स को मिलेगा घर सुपरटेक के बायर्स को मिलेगा घर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

सुपरटेक के प्रोजेक्ट में फंसे करीब 4 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी खबर है. नोएडा अथॉरिटी ने सुपरटेक के चार अटके प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए को-डेवलपर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए एपेक्स ग्रुप को को-डेवलपर नियुक्त किया गया है. बता दें कि करीब 4 हजार से ज्यादा बायर्स अपने घर का सपना देख रहे थे, लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा था, लेकिन अब नोएडा अथॉरिटी के इस फैसले से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. 

Advertisement

 

हजारों लोग सालों से कर रहे हैं इंतजार

नोएडा अथॉरिटी बोर्ड की बैठक में द रोमानो, जो सेक्टर 118 में है, उसके अलावा सेक्टर 74 में स्थिति नॉर्थ आई, केप टाउन और सेक्टर 137 का इको सिटी प्रोजेक्ट है. इन सारे प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम अब एपेक्स ग्रुप करेगी.  

अप्रैल में, एपेक्स ग्रुप ने 15000 से अधिक घर खरीदारों के लिए उम्मीद जगाते देते हुए,कर्ज में डूबी रियल्टी फर्मों की 16 प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने एक समाधान योजना पेश की थी. कंपनी ने पांच बैंकों के 678 करोड़ रुपये के बकाए और नोएडा,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटीज के करीब 1,900 करोड़ रुपये के बकाए को चुकाने पर सहमति व्यक्त की, प्रारंभिक चरण में, कंपनी ने 500 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें अधिग्रहण के दो सालों के भीतर फ्लैटों को देने की योजना है.

Advertisement

सुपरटेक 16 प्रोजेक्ट के 50 हजार से ज्यादा यूनिट में से 39,870 यूनिट्स बेचे जा चुके हैं, जिसमें करीब 24, 871 फ्लैट लोगों को डिलिवर कर दिया गया है. जबकि 15 हजार के करीब घरों का पजेशन अभी तक नहीं दिया गया है. अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 1700 रुपये की जरूरत पड़ेगी, जबकि इस यूनिट्स से 2200 करोड़ रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: 'पहले आम्रपाली ने ठगा, अब NBCC भी नहीं दे रही फ्लैट'.. आदर्श आवास योजना के बायर्स मांग रहे अपना घर  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement