Advertisement

बिजनेस

मारुति डिजायर का जलवा, मंदी को मात देकर बनी नंबर-1 सेलिंग कार

अमित कुमार दुबे
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/11

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का जलवा बरकरार है. वैसे तो इसकी टक्कर में दूसरी ऑटो कंपनियों से कई सेडान कारें उतार दीं. लेकिन अभी भी डिजायर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

  • 2/11

दरअसल मारुति सुजुकी की यह कार ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार बन गई है. डिजायर कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले आठ महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. मारुति सुजुकी के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 1.2 लाख यूनिट डिजायर कार की बिक्री हुई.

  • 3/11

Maruti Suzuki Dzire धीरे-धीरे अपनी पकड़ और मजबूत करती जा रही है. हाल में इस कार ने कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने डिजायर के थर्ड जेनरेशन को 16 मई 2017 को लॉन्च किया था.

Advertisement
  • 4/11

अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 1.2 लाख यूनिट की बिक्री के साथ ही कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में इस मॉडल का मार्केट शेयर अकेले 60 फीसदी हो गई है. वित्त वर्ष 2018-19 में 2.5 लाख यूनिट डिजायर की बिक्री हुई.

  • 5/11

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले कई सालों से डिजायर ने कॉम्पैक्ट सेडान कारों में अपनी खास जगह बनाई है.

  • 6/11

कंपनी की मानें तो आज करीब 70 फीसदी ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही ठान लिया था कि डिजायर ही खरीदनी है. डिजायर के आधे कस्टमर ऐसे हैं, जिन्होंने पहली कार के रूप में डिजायर को पसंद किया.

Advertisement
  • 7/11

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डिजायर की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9,52,622 रुपये है. बाजार में इस टक्कर होंडा अमेज और टाटा टिगोर से है.

  • 8/11

पेट्रोल इंजन वाला डिजायर 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि डीजल इंजन वाली डिजायर 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी लंबाई 3995 एमएम है, चौड़ाई 1735 एमएम है. इसका व्हीलबेस 2459एमएम है.

  • 9/11

मारुति डिजायर को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद 2012 में कंपनी ने सेकेंड जेनरेशन डिजायर बाजार में उतारी. 2017 में मारुति ने थर्ड जेनेरशन डिजायर, यानी मौजूदा मॉडल को लॉन्च किया.

Advertisement
  • 10/11

मारुति डिजायर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1197सीसी, 4 सिलिंडर इंजन है जो 6000आरपीएम पर 61किलोवाट का मैक्सिमम पावर देता है और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है. 5 सीटर डिजायर का वजन 1315 किलोग्राम है.

  • 11/11

पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जबकि डीजल इंजन 1.3-लीटर का है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रीयर में ड्रम ब्रेक लगे हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग लगे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement