Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

रुपया नहीं... डॉलर के मुकाबले इन देशों की करेंसी सबसे कमजोर, PAK का भी बुरा हाल

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 1/7

भारतीय करेंसी रुपया (Indian Rupee) बीते दिनों इतिहास में पहली बार 90 प्रति डॉलर के स्तर तक टूट गया. किसी भी देश की करेंसी का गिरना उसकी इकोनॉमी के लिए ठीक नहीं माना जाता और ये महंगाई बढ़ाने समेत तमाम जोखिम पैदा करने वाला साबित होता है. हालांकि, भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है और सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने भी अगले साल रुपये में सुधार आने की उम्मीद जताते हैं इसे चिंता का विषय नहीं माना है. लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले किस देश की करेंसी सबसे कमजोर है और पड़ोसी पाकिस्तान की मुद्रा का क्या हाल है? आइए जानते हैं...

  • 2/7

भारतीय रुपया पहली बार 90 पर लुढ़का
Indian Rupee में गिरावट का सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी था और एक्सपर्ट्स व कारोबारी इसके 90 तक गिरने का अनुमान पहले से ही जता रहे थे. एफपीआई की बिकवाली समेत भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) के फाइनल न होने का दबाव इंडियन करेंसी पर दिख रहा है. गुरुवार को ये कारोबार के दौरान 90.43 के स्तर तक टूट गई थी, जो इसका अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है. हालांकि, शुक्रवार को इसमें कुछ सुधार देखने को मिला. 

  • 3/7

पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले कहां? 
आर्थिक रूप से बदहाल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें, तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupya) का हाल बेहाल है. एक डॉलर पाकिस्तान में 282.57 रुपया के बराबरा है. वहीं भारत के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा तीन गुना तक कमजोर है और भारत का एक रुपया वहां 3.11 पाकिस्तानी रुपये के बराबर होता है. 

Advertisement
  • 4/7

ये है दुनिया की सबसे कमजोर मुद्रा
बात करें, डॉलर के मुकाबले दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी के बारे में, तो इस मामले में लेबनानी पाउंड (Lebanese Pound) है. एक्सचेंज रेट्स पर नजर डालें, तो 89,550 लेबनानी पाउंड एक डॉलर के बराबर होता है. देश की अर्थव्यवस्था भी लंबे अर्से से संकट का सामना कर रही है.

  • 5/7

ईरानी रियाल लिस्ट में दूसरे नंबर पर
US Dollar के मुकाबले दुनिया की दूसरी सबसे कमजोर करेंसी ईरानी मुद्रा है. दरअसल, Iranian Rial की वैल्यू 0.00002 प्रति डॉलर है. इसका मतलब है कि एक अमेरिकी डॉलर ईरान के 42,000 रियाल के बराबर होता है. 

  • 6/7

वियतनामी डोंग का हाल बेहाल
वियतनाम की करेंसी Vietnamese Dong डॉलर के मुकाबले दुनिया की तीसरी सबसे कमजोर करेंसी है. डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत 0.00004 प्रति डॉलर है. अगर आप वियतनाम में एक डॉलर को वियतनामी डोंग में एक्सचेंज कराते हैं, आपको वहां के 26,372 डोंग मिलेंगे. इसके अलावा Laos की मुद्रा Laotian Kip चौथे नंबर पर आती है और 1 डॉलर में 21,682 LAK मिल जाते हैं. 

Advertisement
  • 7/7

Top-10 कमजोर करेंसियों में ये भी शामिल 
दुनिया की टॉप-10 कमजोर मुद्राओं की लिस्ट में अन्य देशों की बात करें, तो पश्चिमी अफ्रीका के Sierra Leone की करेंसी पांचवें नंबर पर है औ एक डॉलर 23,164 Sierra Leonean Leone (SLL) के बराबर है. छठे नंबर पर इंडोनेशिया रुपिया है. देश में 16,635 रुपिया एक डॉलर के बराबर है. सातवें पायदान पर उजबेकिस्तानी सोम (1 डॉलर = 11,912 UZS), आठवें पर Guinea Franc (1 डॉलर=8660 GNF), नौंवे नंबर पर Paraguayan Fuarani (1 डॉलर = 6,880 PYG) और दसवें पायदान पर मेडागास्कर की करेंसी Malagasy Ariary है. एक डॉलर के बराबर 4,457 MGA होते हैं. 

Advertisement
Advertisement