Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

अरबपतियों की संपत्ति में भूचाल... जुकरबर्ग को सबसे तगड़ा झटका, मस्क की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/7

दुनिया के टॉप अरबपतियों की संपत्ति में बीते 24 घंटे में ऐसी सुनामी आई कि झटके में अरबों डॉलर स्वाहा हो गए. टॉप-10 अमीरों की बात करें, तो इसमें टॉप-3 में मौजूद एलन मस्क, लैरी एलिसन, जेफ बेजोस से लेकर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग तक को तगड़ा झटका लगा है. सबसे ज्यादा गिरावट Mark Zuckerberg नेटवर्थ में देखने को मिली है. इस लिस्ट में सिर्फ दो रईस ऐसे रहे, जिनकी नेटवर्थ में उछाल आया है.

  • 2/7

नंबर-1 अमीर मस्क की इतनी घटी नेटवर्थ
अमेरिकी शेयर बाजारों में बीते कारोबारी दिन आई गिरावट का सीधा असर दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ पर देखने को मिला है और इनमें भारी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर अपडेटेड नेटवर्थ डेटा को देखें, तो दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Networth) में बीते 24 घंटे में 15.3 अरब डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 457 अरब डॉलर रह गई है. 

  • 3/7

मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान
महज 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले अरबपति फेसबुक-मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग रहे हैं. Mark Zuckerberg Networth अचानक 29.2 अरब डॉलर कम हो गई और ये गिरकर 235 अरब डॉलर रह गई. संपत्ति में आई इस गिरावट के साथ वे Top-10 Billionaires List में पांचवें पायदान पर आ गए. 

Advertisement
  • 4/7

एलिसन-बेजोस ने भी गवांई दौलत 
एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान ऑरेकल के लैरी एलिसन ने इस साल टॉप अरबपतियों की लिस्ट में सबसे लंबी छलांग लगाई थी और 124 अरब डॉलर जोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचे. लेकिन बीते 24 घंटे में इन्हें भी नुकसान झेलना पड़ा है. Larry Ellison Networth 19.8 अरब डॉलर कम होकर 317 अरब डॉलर रह गई है. तो तीसरे सबसे अमीर अमेजन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) 6.60 अरब डॉलर फिसलकर 246 अरब डॉलर रह गई. 

  • 5/7

इन अमीरों के नाम भी लिस्ट में
अपनी संपत्ति में भारी गिरावट झेलने वाले अन्य टॉप अमीरों की बात करें, तो फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 194 अरब डॉलर (गिरावट-2.95 अरब डॉलर) के साथ सातवें नंबर पर, स्टीव बाल्मर 181 अरब डॉलर (गिरावट-5.02 अरब डॉलर) के साथ आठवें, NVIDIA के जेन्सेन हुआंग 176 अरब डॉलर (गिरावट-3.71 अरब डॉलर) के साथ 9वें और माइकल डेल 165 अरब डॉलर (गिरावट-2.74 अरब डॉलर) के साथ 10वें सबसे अमीर इंसान हैं. 

  • 6/7

दो अरबपतियों ने कर डाली तगड़ी कमाई 
बात करें, Top-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल उन अरबपतियों की जिनकी संपत्ति में उछाल आया है. तो इसमें चौथे पायदान पर मौजूद लैरी पेज हैं, जिनकी नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 5.31 अरब डॉलर बढ़ी है और उछलकर 244 अरब डॉलर हो गई है. इसके अलावा छठे सबसे अमीर सर्ग्रेई ब्रिन ने 4.92 अरब डॉलर कमाए और इनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा बढ़कर 228 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 

Advertisement
  • 7/7

अंबानी-अडानी की नेटवर्थ भी फिसली
ब्लूमबर्ग की टॉप-20 अमीरों की लिस्ट देखें, तो इसमें शामिल भारतीय अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ भी फिसली है. रिलायंस चेयरमैन Mukesh Ambani Networth 1.60 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 104 अरब डॉलर पर आ गई. तो वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani Networth 212 मिलियन डॉलर कम होकर 92.7 अरब डॉलर रह गई.

Advertisement
Advertisement