Advertisement

रियल एस्टेट

190 करोड़ तक में क्यों बिकते हैं घर, अरबपतियों के 'सुपर-लग्जरी' ठिकाने की खूबियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/7

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित डीएलएफ द कैमेलियास (DLF The Camellias) लग्जरी की दुनिया में बड़ा नाम बन गया है. यहां एक अपार्टमेंट बिकता है तो खबर बन जाती है. देश और दुनिया भर के अरबपतियों का ये पसंदीदा ठिकाना बन गया है. यहां के घरों की कीमत 70 करोड़ से लेकर 190 करोड़ तक है. आखिर इसकी क्या खासियत है जो ये अमीरों की पहली पसंद बन गया है.  

Photo: camellias.co.in
 

  • 2/7

डीएलएफ द कैमेलियास की सबसे बड़ी ताकत इसकी लोकेशन है. यह गुरुग्राम के सबसे हाइप्रोफाइल क्षेत्र, गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जो डीएलएफ के सफल सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट्स 'द अरालियस' और 'द मैगनोलियास' की विरासत को आगे बढ़ाता है. यहां के अपार्टमेंट्स से अर्नोल्ड पामर और गैरी प्लेयर द्वारा डिजाइन किए गए दो विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स का शानदार और मनमोहक सीन दिखता देता है.

Photo: camellias.co.in
 

  • 3/7

यहां देश के सबसे सफल उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट दिग्गजों का घर है, जिससे यहां रहना एक सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय बन जाता है. कैमेलियास का डिज़ाइन इसकी विशिष्टता का प्रमाण है. यह भारत की पहली आवासीय परियोजना है, जिसे अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (USGBC) द्वारा LEED प्लैटिनम सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसकी स्थिरता और ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Photo: camellias.co.in
 

Advertisement
  • 4/7

अपार्टमेंट की छत की ऊंचाई लगभग 11 फीट है, जो विशालता का अनुभव देती है. हर अपार्टमेंट में सामने की ओर दो बड़े डेक/बालकनी दिए गए हैं, जिनमें गर्मियों के लिए मिस्टिंग की सुविधा भी है.

Photo: camellias.co.in
 

  • 5/7

यहां की सुविधाएं किसी पंचतारा होटल से कम नहीं हैं. द कैमेलियास क्लब एक 1.3 एकड़ के वाटर गार्डन से घिरा हुआ एक लैंडमार्क क्लब हाउस है, जिसे 6 अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है.  क्लब हाउस में 'द राइट फिट' की सहायता से डिज़ाइन किया गया 12,000 वर्ग फुट का अत्याधुनिक जिम है.

Photo: camellias.co.in
 

  • 6/7

वाइन और सिगार बार, मूवी थिएटर, बॉलिंग एली और 4000 लोगों की क्षमता वाला बॉलरूम जैसी विशेष सुविधाएं यहां के निवासियों को एक लग्जरी लाइफस्टाइल का एहसास कराते हैं. 

Photo: camellias.co.in
 

Advertisement
  • 7/7

कैमेलियास की असली पहचान यहां रहने वाले लोग हैं. यह परिसर देश के कुछ सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों का घर है, जिसमें स्टार्टअप फाउंडर, कॉर्पोरेट लीडर और उद्योगपति शामिल हैं. दीपिंदर गोयल (Zomato के संस्थापक), अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक), पीयूष बंसल (Lenskart के सह-संस्थापक), दीप कालरा (MakeMyTrip के संस्थापक), आशीष ग्रोवर (भारतपे के पूर्व एमडी) जे.सी. चौधरी (आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के संस्थापक) जैसे लोग यहां रहते हैं.

Photo: camellias.co.in
 

Advertisement
Advertisement