जब हम किसी नए शहर में शिफ्ट होते हैं, तो सबसे बड़ी टेंशन होती है रहने के लिए अच्छा और सस्ता घर ढूंढना. कई बार जल्दबाजी में या बिना जानकारी के हम ऐसा घर लेते हैं जो महंगा भी पड़ता है और आरामदायक भी नहीं होता. इसलिए किराए का घर लेते समय थोड़ी समझदारी जरूरी है. अगर आप इन आसान बातों का ध्यान रखेंगे, तो न सिर्फ पैसों की बचत होगी बल्कि आगे की दिक्कतों से भी बच पाएंगे.
Photo: Pixabay
किराए का घर लेते समय हमेशा यह देखें कि इलाका कैसा है. बहुत ज्यादा पॉश और महंगे इलाकों में घर लेने से बचें, क्योंकि वहां किराया बहुत ज्यादा होता है. इसके बजाय, ऐसे इलाके चुनें जो अभी डेवलप हो रहे हों या जो बड़े इलाकों के पास हों. इन जगहों पर आपको किराया अपने बजट में मिलेगा और सुविधाएं भी अच्छी होंगी. हमेशा अपने पैसों को ध्यान में रखकर ही इलाका चुनें.
Photo: Pixabay
आप जिस व्यक्ति का घर किराए पर ले रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं मकान मालिक और उनके परिवार का व्यवहार कैसा है, यह जरूर जानें.इसके साथ ही, किराएदारी का एग्रीमेंट और किराए से जुड़ी सभी शर्तें ध्यान से पढ़ें और समझ लें. ऐसा करने से भविष्य में मकान मालिक के साथ किसी भी तरह की अनबन या झगड़े से बचा जा सकता है.
Photo: Pixabay
किराए पर घर लेते समय ब्रोकर या मकान मालिक जो किराया बताएं, उस पर तुरंत हां न करें. क्योंकि यह एक बाजार है और यहां मोलतोल करना जरूरी होता है. हमेशा कोशिश करें कि बात करके घर का किराया थोड़ा कम हो जाए. मोलतोल करने से आप हर महीने कुछ पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए हिम्मत करके अपनी बात रखें.
Photo: Pixabay
अगर आप अकेले रह रहे हैं और पैसे बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को रूममेट बनाकर घर लें. क्योंकि जब दो या तीन लोग मिलकर किराया देते हैं, तो आपको केवल आधा या एक तिहाई ही किराया देना पड़ता है. इस तरह, आप किराए पर लगने वाले अपने पैसों की बड़ी बचत कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
किराए पर घर ढूंढते समय कभी भी एक या दो घर देखकर ही फाइनल न करें. यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. इसके लिए पहले कम से कम 4-5 घर अलग-अलग जगहों पर जाकर देखें. फिर इन सभी घरों के किराए और सुविधाओं की तुलना करें. जो घर आपको सबसे कम पैसों में अच्छी सुविधाएं दे, उसे ही पक्का करें.
Photo: Unsplash