आम बजट के बाद से शेयर बाजार की चाल में जो रिवर्स गियर लगा है, उस पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. सरकार की ओर से लगातार अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए घोषणाएं हो रही हैं. लेकिन उसका असर कुछ दिन में ही बेअसर हो जा रहा है. पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का बड़ा ऐलान किया. लगा कि इस ऐलान से स्थिति बदल जाएगी. लेकिन दो दिन बाद ही फिर से शेयर बाजार पस्त हो गया.
दरअसल कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद दो दिन तक शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. लेकिन तीसरे दिन बाजार फिर पहले की तरह दबाव में आ गया. बीते शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया, और जिससे उस दिन सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछल गया.
सोमवार को भी बाजार में कॉरपोरेट टैक्स की वजह से बढ़त देखी गई. लेकिन मंगलवार को फिर बाजार में दबाव हावी हो गया. उसके बाद बुधवार यानी 25 सितंबर को बाजार सुबह लाल निशान के साथ खुला और बंद होते-होते सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़क गया.
सोमवार को 1,000 अंकों से अधिक उछाल के बाद बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.62 अंक (1.29%) लुढ़ककर 38,593.52 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 148.00 अंकों (1.28%) की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ. (Photo: Getty)
इस बीच लगातार स्टॉक मार्केट के लाल निशान ने निवेशकों को डरा दिया है. निवेशक अब बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं. अगर सेक्टर की बात करें तो बैंकिंग, रियल एस्टेट, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर का सबसे बुरा हाल है. अब तक निवेशकों के शेयर बाजार में करोड़ों रुपये स्वाहा हो चुका है.
हालांकि हालात को काबू में करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. लेकिन लगता है कि शेयर बाजार को सरकार से जो उम्मीदें हैं वो पूरी नहीं हो पा रही है. अब तक कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर खत्म होता दिख रहा है. ऐसे में सरकार के लिए भी यह चिंता का विषय है कि आखिर बाजार में ठहराव अब कैसे लाया जाए. (Photo: Getty)
सरकार की ओर से करीब-करीब हर हफ्ते अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए ऐलान किए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच अब मंदी की आहट ने लोगों को डरा दिया है. अगर फेस्टिव सीजन के दौरान भी शेयर बाजार में रौनक नहीं लौटी, तो फिर यह खतरे की घंटी होगी. (Photo: Getty)