Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

एक बेटा और एक बेटी, जानिए अनिल अग्रवाल की फैमिली में कौन-कौन?

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/9

अरबपति अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे Agnivesh Agarwal का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. अग्निवेश अग्रवाल न्यूयॉर्क में स्कीइंग हादसे का शिकार हुए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई.  

  • 2/9

अरबपति ने बताया कि अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था. वहां accident हो गया. वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था। हमें लगा सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अचानक cardiac arrest हो गया और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया. अग्निवेश का जन्म 3 जून, 1976 को बिहार के पटना में हुआ था. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद Vedanta Group में एंट्री  ली. 

  • 3/9

अरबपति ने बताया कि अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था. वहां accident हो गया. वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था. हमें लगा सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अचानक cardiac arrest हो गया और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया. 
 

Advertisement
  • 4/9

क्‍या करते थे अग्निवेश?: अग्निवेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान जिंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम किया था. 2019 में तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे. Agnivesh Agarwal ने ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड, स्टेरलाइट डिस्प्ले टेक समेत ग्रुप की अन्य सब्सिडियरीज में डायरेक्टर के पद को भी संभाला था. वहीं उन्होंने एक कंपनी Fujeirah Gold FZC की स्थापना भी की थी, जो UAE बेस्ड मेटल रिफाइनिंग कंपनी है. आइए जानते हैं अनिल अग्रवाल के अन्‍य  फैमिली सदस्‍यों के बारे में... 
 

  • 5/9

अग्निवेश की पत्नी कौन हैं? अग्निवेश अग्रवाल की पत्नी का नाम पूजा बांगुर (Pooja Bangur) है, जो पश्चिम बंगाल के अमीर परिवार और एक प्रतिष्ठित बांगुर परिवार से आती हैं. उन्होंने अग्निवेश से शादी की थी और बांगुर सिनेमेंट/व्यापारी घराने से संबंध रखती थीं, जिनके पास बड़े व्यापारिक संसाधन हैं.

  • 6/9

अनिल अग्रवाल: भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक माने जाते हैं. ये वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं, जो खनन, धातु, ऊर्जा और ऑयल-गैस जैसे सेक्टर्स में काम करता है. अनिल अग्रवाल के पिता का नाम लाला कन्हैया लाल अग्रवाल और माता का नाम वेदवती अग्रवाल था. अपनी माता के नाम पर ही उन्‍होंने अपनी कंपनी का नाम वेदांता रखा था. अनिल अग्रवाल के पिता लाला कन्हैया लाल अग्रवाल राजस्थान के एक साधारण व्यापारी थे और उनका छोटा-सा एल्यूमिनियम कंडक्टर का कारोबार था. अनिल अग्रवाल की मां गृहिणी थीं और परिवार को संभालने में उनकी अहम भूमिका रही. 

Advertisement
  • 7/9

किरण अग्रवाल: किरण अग्रवाल अनिल अग्रवाल की पत्नी हैं और वेदांता से जुड़े कई संगठनों में उच्‍च पदों पर काम करती हैं. किरण अग्रवाल हिंदुस्तान ज़िंक की चेयरपर्सन के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. वह फैमिली में बिजनेस से जुड़ी कई अहम फैसले लेती रही हैं. 

  • 8/9

प्रिया अग्रवाल: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हैं, जो वेदांता लिमिटेड के बोर्ड में Non-Executive Director के तौर पर शामिल रही हैं और परिवार के बिजनेस फैसलों, कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. 

  • 9/9

अन्य परिवार के सदस्य: अनिल अग्रवाल के दो भाई भी हैं- नवीन और प्रवीण अग्रवाल. ये लोग भी वेदांता ग्रुप से जुड़े व्यवसायों में काम करते हैं. ये सदस्‍य समूह की कुछ कंपनियों में डायरेक्‍टर्स या अन्‍य मैनेजमेंट भूमिकाओं में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement