मुंबई से बड़ी खबर है कि अनिल अंबानी के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले से जुड़ी है. सीबीआई के अधिकारी सुबह 7:00 बजे से अनिल अंबानी के परेड रोड स्थित आवास पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. अनिल अंबानी घर पर ही मौजूद हैं. घर के अलावा कुछ अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई की टीमें पहुंची हुई हैं और तलाशी अभियान जारी है.