Nithin Kamath: इस यंग अरबपति को आया Stroke, सोशल मीडिया पर खुद बताया... ये हो सकते हैं कारण?

Zerodha Founder नितिन कामथ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि एक व्यक्ति जो पूरी तरह से फिट है और अपना ख्याल रखता है, वह इस स्ट्रोक से प्रभावित कैसे हो सकता है?

Advertisement
जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की जानकारी जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

देश के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफऑर्म जेरोधा (Zerodha) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी के फाउंडर 44 वर्षीय नितिन कामथ (Nithin Kamath) को हल्का स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. अरबपति बिजनेसमैन नितिम कामथ ने खुद इसका खुलासा एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर किया है. इसमें उन्होंने लिखा,'मुझे 6 सप्ताह पहले 'Mild Stroke' आया था.'

Advertisement

फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं नितिन कामथ
अपनी फिटनेस को लेकर खासे सजग रहने वाले जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ खुद इससे हैरान हैं और उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि एक व्यक्ति जो पूरी तरह से फिट है और अपना ख्याल रखता है, वह इससे प्रभावित कैसे हो सकता है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि आखिर इस माइल्ड स्ट्रोक का कारण क्या था. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि इसके बाद उनका चेहरा थोड़ा झुक गया है. 

सही होने में लगेगा 6 महीने का वक्त!
जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने एक्स पोस्ट (Nithin Kamath X Post) में लिखा, 'इस स्ट्रोक के बाद मेरा चेहरा झुक गया है और मैं पढ़-लिख नहीं पा रहा हूं. अरबपति ने आगे बताया कि उन्हें छह हफ्ते पहले ये स्ट्रोक आया था और पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने का समय लगेगा.' उन्होंने इस पोस्ट में अपने पिता के निधन की वजह के बारे में भी जिक्र किया. 

Advertisement

इनमें से कोई हो सकती है स्ट्रोक की वजह
नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने कहा कि मेरे पिताजी का निधन, खराब नींद, थकावट, निर्जलीकरण और अधिक काम करना रहा था और इनमें से कोई भी संभावित कारण मेरे मामले में भी जिम्मेदार हो सकता है. खुद को फिट रखने की आवश्यकता के बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर जोर देने वाले इस यंग अरबपति का ये पोस्ट पढ़कर यूजर भी हैरान हैं और उनकी जल्द सलामती की दुआएं कर रहे हैं. 

भाई के साथ मिलकर की जेरोधा की शुरुआत
गौरतलब है कि Nithin Kamath ने 8000 रुपये महीने की सैलरी से शुरू करते हुए अरबपति बनने का सफर तय किया है. कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने साल 2005 में अपना एडवाइजरी फर्म की शुरुआत की थी, फिर जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, तब नितिन ने भी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपने भाई निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के साथ मिलकर शुरू कर दिया. ये जेरोधा था और साल 2010 में इसकी शुरुआत हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement