भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 592.67 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 84,404 पर आ गया, जबकि निफ्टी 176 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 25,877 पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के इस गिरावट में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज , एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे शेयर टूट गए, जिसमें 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई. यह गिरावट भविष्य में अमेरिकी फेड रेट कटौती की संभावनाए खत्म होने और विदेशी पूंजी की निकासी के बाद आई है .
BSE के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट पर बंद हुए, जबकि 6 शेयर चढ़कर बंद हुए. भारती एयरटेल में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही और L&T के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी रही. ऑटो, आईटी और बैंक समेत सभी सेक्टर्स रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं.
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है और ये 472 लाख करोड़ रुपये के आस-पास आ गया. कारोबारी सत्र के दौरान 147 शेयरों ने अपने गुरुवार को 52-सप्ताह का नया हाई लेवल चट किया, तो वहीं 56 कंपनियों के शेयरों ने लोअर सर्किट हिट किया.
क्यों गिरा शेयर बाजार?
ब्याज दरों में कटौती के बाद आगे कटौती पर रोक: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. हालांकि जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि अमेरिकी सरकार के सटडाउन के बीच निकट भविष्य में पॉलिसी ढील की संभावना कम है. पॉवेल के सतर्क रुख ने भारत सहित उभरते बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता को कम कर दिया.
विदेशी बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) बुधवार को शेयर बाजार में 2,540.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. FII विड्रॉल से प्रमुख इंडेक्स पर असर पड़ा है.
चीन-अमेरिका में डील: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी भारत में डील नहीं हुई है. भारत के लिए ये डील कई चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के तौर पर देखा जा रहा है.
सबसे ज्यादा टूटे ये शेयर
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क