Stock Market Fall: आखिर क्यों संभल नहीं पा रहा शेयर बाजार? अचानक फिर तेज गिरावट... IT स्टॉक धड़ाम

Stock Market Fall: शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का सिलसिला सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार भी जारी रहा और सुस्त शुरुआत के बाद आखिरी कारोबारी घंटे में Sensex-Nifty भरभराकर टूटे.

Advertisement
सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी में अचानक आई तेज गिरावट (File Photo) सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी में अचानक आई तेज गिरावट (File Photo)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) संभलने का नाम नहीं ले रहा है और इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने के बाद सोमवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई और आधे दिन का कारोबार खत्म होते-होते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148 अंक टूटकर कारोबार करता नजर आया. इस गिरावट के बीच TCS और Infosys जैसे आईटी स्टॉक्स रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे.  

Advertisement

ओपन होते ही फिसलते गए सेंसेक्स-निफ्टी
बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 82,500.47 की तुलना में मामूली बढ़त लेते हुए सोमवार को मार्केट ओपन होने पर 82,537.87 के लेवल पर ओपन हुआ. लेकिन अगले ही पल ये ग्रीन से रेड जोन में आ गया और फिर इसमें गिरावट कारोबार बढ़ने के साथ बढ़ती ही चली गई. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे पर BSE Sensex 450 अंक से ज्यादा फिसलकर 82,010.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी का भी हाल रहा और अपने पिछले बंद के मुकाबले फ्लैट ओपनिंग करने के बाद इसमें गिरावट तेज होती गई. NSE Nifty ने शुक्रवार की अपनी क्लोजिंग 25,149.85 की तुलना में 25,149.50 पर ओपनिंग की. इसके बाद ये सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 148 अंक तक फिसल गया और 25,001.95 पर कारोबार करता दिखा. 

Advertisement

IT शेयरों में तेज गिरावट 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआत से ही आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली और खबर लिखे जाने तक BSE लार्जकैप में शामिल Tech Mahindra Share (2.50%), Infosys Share (2.10%) और TCS Share (1.70%) तक फिसल गया. इशके HCL Tech Share (1.50%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इससे पहले मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 1228 शेयरों ने तेज शुरुआत की थी, जबकि 1274 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरावट के साथ ओपन हुए थे. इसके अलावा 202 शेयरों की स्थिति में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला था. 

ये 10 स्टॉक्स भी फिसले
अन्य गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में एशियन पेंट्स (1.90%), बजाज फाइनेंस (1.50%), एलटी शेयर (1.45%) और टाटा मोटर्स शेयर (1.20%) फिसलकर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप में AU Bank Share (2.29%), IDFC First Bank Share (2.05%), Glaxo Share (1.80%), Bharti Hexa Share (1.77%) टूटकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप कंपनियों में GEPIL Share (7.28%) और Honda Power Share (4.99%) की गिरावट में कारोबार कर रहा था. 

क्या इस वजह से संभल नहीं पा रहा बाजार? 
शेयर मार्केट (Share Market) में बीते कुछ दिनों से जारी सुस्ती और गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो सबसे ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा धड़ाधड़ दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ (US Tariff) लगाया जा रहा है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. इस बीच भारत को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है, क्योंकि India-US Trade Deal पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग सकी है, ऐसे में निवेशकों की निगाहें इसे लेकर होने वाले किसी भी ऐलान के इंतजार में हैं. इसके अलावा तमाम कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों का असर भी बाजार पर दिख रहा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement