Stock Market Crash: 3 बड़े कारण... बजट से पहले भरभराकर गिरा बाजार, Sensex 600 अंक टूटा, बिखरे ये स्‍टॉक्‍स

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स करीब 600 अंक गिरकर करोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 25200 के नीचे पहुंच गई है. निफ्टी बैंक में भी दबाव दिखाई दे रहा है.

Advertisement
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट. (Photo: Reuters) शेयर बाजार में बड़ी गिरावट. (Photo: Reuters)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

रविवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट पेश करने जा रही हैं. इससे पहले ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स 570 अंक गिरकर 81770 पर करोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 156 अंक गिरकर 25186  पर था. निफ्टी बैंक में भी 168 अंकों की गिरावट आई है. 

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयरों में ही तेजी आई है, जबकि बाकी 23 शेयर तेजी से गिरे हैं. मारुति, बीईएल और इंडिगो जैसे शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. एल एंड टी, टाटा  स्‍टील और एनटीपीसी में करीब 2 फीसदी की उछाल है. ऑटो, एफएमजीसी, हेल्‍थकेयर,  फार्मा, आईटी और प्राइवेट बैंक सेक्‍टर्स में भारी दबाव दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

आज क्‍यों आई शेयर बाजार में गिरावट? 

  1. फेडरल रिजर्व ने महंगाई और रोजगार जोखिमों के संतुलित नजरिए को दर्शाते हुए, फेडरल फंड दर के लिए अपने लक्ष्य सीमा को 3.5-3.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. जिस कारण निवेशकों को सेंटिमेंट सेफ निवेश की ओर बढ़ा है.
  2. दूसरी ओर, रुपया एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले अब रुपया 92 के स्‍तर को पार कर चुका है. 
  3. केंद्रीय बजट को देखते हुए निवेशक सतर्क बने हुए हैं और अपने निवेश को सेफ रखने की कोशिश कर रहे हैं या फिर सेफ असेट जैसे सोना-चांदी और कॉपर जैसी जगहों पर निवेश कर रहे हैं. 

इन शेयरों में आई तगड़ी गिरावट
हेरिटेज के शेयरों में 8 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी जा रही है. फाइव स्‍टार बिजनेज 5.55 फीसदी गिर गया है. इसके अलावा, वैभव ग्‍लोबल में 5 फीसदी,  रिलायंस पावर में 3 फीसदी, सैजिलिटी इंडिया के शेयरों में 3 फीसदी,   मोतिलाल ओसवाल फाइनेंस में 5 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. 

Advertisement

निवेशकों को भारी नुकसान 
बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में भी दबाव दिखाई दे रहा है, जिस कारण निवेशकों के पोर्टफोलियो भी डाउन हुए हैं. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को 459 लाख करोड़ के ऊपर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह 457 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच गया है यानी कि निवेशकों की वैल्‍यूवेशन 2 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा कम हुई है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement