ऐसा क्या हुआ? एक ही दिन में 3 रुपये वाला स्टॉक ₹2,36000 का हो गया...

यह स्‍टॉक साल 2024 में केवल एक बार 21 जून को 3.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया था और केवल 500 शेयरों का आदान-प्रदान किया. वहीं मंगलवार को इसके शेयर की कीमत अचानक 241 शेयरों की छोटी ट्रेडिंग वॉल्‍यूम के साथ 2,36,250 रुपये हो गई. 2.36 लाख रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अब ये भारत का सबसे महंगा स्टॉक है.

Advertisement
भारत का सबसे महंगा शेयर भारत का सबसे महंगा शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने सभी को हैरान कर दिया, क्‍योंकि उसने एक दिन में ही गजब की उछाल दर्ज की. एक ही दिन में इस स्‍टॉक में 66,92,535% की उछाल आई. यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर ₹2,36000 पर पहुंच गया. आखिर ऐसा क्‍या हुआ, जो अचानक से 3 रुपये वाला शेयर 2.36 लाख के पार चला गया? इस शेयर ने रातोंरात निवेशकों को करोड़पति बना दिया. 

Advertisement

यह स्‍टॉक साल 2024 में केवल एक बार 21 जून को 3.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया था और केवल 500 शेयरों का आदान-प्रदान किया. वहीं मंगलवार को इसके शेयर की कीमत अचानक 241 शेयरों की छोटी ट्रेडिंग वॉल्‍यूम के साथ 2,36,250 रुपये हो गई. 2.36 लाख रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अब भारत का सबसे महंगा स्टॉक है, जिसने MRF के 1.2 लाख रुपये के मूल्य टैग को पीछे छोड़ दिया है. 

भारत का सबसे महंगा शेयर
MRF के शेयरों को पीछे छोड़ने वाला यह स्‍मॉलकैप स्‍टॉक एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investment Ltd Share) है, जिसे मंगलवार, 29 अक्‍टूबर को BSE पर फिर से लिस्‍ट किया गया, जिसका प्राइस 2,25,000 रुपये था, लेकिन इंट्राडे के दौरान इसके शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण लगभग 4,800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. 

Advertisement

कैसे हुआ ये कमाल?  
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक ही दिन में किसी शेयर की वैल्यू में 67 लाख फीसदी का इजाफा कैसे हो सकता है? कहीं कोई फ्रॉड तो नहीं है. लेकिन एल्सिड के केस में ऐसा इसलिए नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि सेबी के कहने पर ही ये लिस्‍ट किया गया. सोमवार को बीएसई ने स्पेशल स्टॉक ऑक्शन के नतीजे जारी किए थे, जो कंपनी के शेयरों की वैल्यू को तलाशने के लिए हुए थे. इस ऑक्‍शन के दौरान कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह शेयर 2 लाख रुपये से ज्‍यादा के प्राइस पर लिस्‍ट हुआ. 

ये स्पेशल स्टॉक ऑक्शन होल्डिंग कंपनियों की मौजूदा मार्केट वैल्यू और बुक वैल्यू के डिफ्रेंस को कम करने के लिए सेबी ने एक्सचेंजों को हैवी डिस्काउंट के साथ एक ऑक्शन सेशन आयोजित करने के लिए कहा था. मौजूदा समय में एल्सिड की मार्केट कैप 4,725 रुपये है और उसके पास एशियन पेंट्स में 1.28 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

21 अक्‍टूबर को जारी हुआ था सर्कुलर 
21 अक्टूबर को जारी BSE सर्कुलर में कहा गया है कि सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमत तय के लिए स्‍पेशल ऑक्‍शन के माध्यम से चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों को फिर से लिस्‍ट किया जाएगा. विशेष प्रावधान के बाद मंगलवार, 29 अक्टूबर को प्रभावी दरों का निपटान किया गया. एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स उनमें से एक थी. 

Advertisement

क्‍यों है इतना महंगा शेयर? 
2,00,000 शेयर पूंजी के साथ एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के पास एशियन पेंट्स लिमिटेड में 2,83,13,860 इक्विटी शेयर या 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है , जिसकी कीमत पिछले बंद के अनुसार लगभग 8,500 करोड़ रुपये है. यही एकमात्र कारण है जो इस शेयर को शेयर बाजारों में इतनी अधिक कीमत पर बेचता है. 

पैसा लगाना ज्‍यादा रिस्‍की
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि ऐसी कंपनियों का व्यवसाय अन्य कंपनियों के शेयरों को होल्ड करना है जो निवेशकों के लिए शेयर की कीमतों को निर्देशित करते हैं. ऐसी कंपनियों में पैसा लगाना पूरी तरह से व्यक्तियों की जोखिम उठाने की क्षमता पर आधारित है, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि इन कंपनियों में लिक्विडिटी जोखिम हो सकता है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement