अमेरिका से आई एक खबर, अचानक रॉकेट बन गया शेयर बाजार, जानिए ऐसा क्या हुआ

US Impact On Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को भी जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स ओपन होने के साथ ही एक बार फिर से 84000 का स्तर पार कर गया है, तो निफ्टी में भी धुंआधार तेजी देखने को मिल रही है.

Advertisement
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत (Photo: AI Generated) शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत (Photo: AI Generated)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी (Stock Market Zooms) देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स खुलते ही रॉकेट बना नजर आया और 550 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता दिखा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 160 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. बाजार में ये तेजी अमेरिका से आ रही खबरों के बाद देखने को मिली, जिनमें कहा जा रहा है कि अब तक का सबसे लंबा US Shutdown अब खत्म होने वाला है. 

Advertisement

आज ऐसे खुले दोनों इंडेक्स 
शेयर मार्केट (Share Market) की ओपनिंग पर बीएसई का सेंसेक्स अपनी ओपनिंग के साथ ही 84,000 का लेवल एक बार फिर पार कर दिया. इसने अपने पिछले बंद 83,871 की तुलना में रफ्तार पकड़ते हुए 84,238 पर ट्रेडिंग शुरू की. इसके बाद इसकी शुरुआती तेजी कुछ ही मिनटों में और भी तेज हो गई और BSE Sensex 550 अंक के आसपास चढ़कर 84,442 पर कारोबार करता नजर आया. 

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले कारोबारी बंद 25,694 के मुकाबले 25,834.30 के स्तर पर खुला और फिर और चढ़कर 25,855 के पार निकल गया. 

मंगलवार को भागे थे सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर मार्केट में बीते कारोबारी दिन भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स इंडेक्स 83,671.52 पर ओपन होने के बाद 335.97 अंक चढ़कर 83,871.32 पर बंद हुआ था. तो वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 25,617 पर खुलने के बाद जोरदार छलांग लगाते हुए कारोबार के दौरान 25,715 तक गया और अंत में 120.60 अंक चढ़कर 25,694.95 पर बंद हुआ था.

Advertisement

US Shutdown पर क्या अपडेट? 
भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों का सेंटीमेंट सुधरने के पीछे के बड़े कारणों में एक अहम अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के संकेत भी हैं. दरअसल, करीब 40 दिनों से जारी अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन अब खत्म होने के करीब पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सीनेट की ओर जनवरी 2026 तक के सरकारी खर्च को मंजूरी दिए जाने के पक्ष में मंजूरी दी गई. हालांकि, डेमोक्रेट्स की वापसी के बाद संसद में वोटिंग होगी.

एशियाई बाजारों में भी रौनक 
न सिर्फ भारतीय शेयर मार्केट, बल्कि एशियाई शेयर बाजार में ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. साउथ कोरिया से लेकर हांगकांग तक के मार्केट तेजी में नजर आए. अमेरिकी बाजार भी बीते कारोबारी दिन ग्रीन जोन में बंद हुए थे. हांगकांग का Hangseng 139 अंकों की बढ़त लेकर 26,836 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं साउथ कोरिया का KOSPI 30 अंक चढ़कर 4133 पर कारोबार कर रहा था. 

ये 10 शेयर सबसे तेज भागे 
शेयर मार्केट में तेजी के बीच BSE LargeCap में शामिल 30 में से 26 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. सबसे तेज भागने वाले शेयरों की बात करें, तो इस कैटेगरी में Eternal Share (2.13%), Adani Ports Share (2%), TCS Share (1.60%) की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे.

Advertisement

वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल IREDA Share (2.60%), Cochin Shipyard Share (2.50%), Endurance Share (2.40%) और Gillette Share (2.10%) पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा स्मॉलकैप स्टॉक्स की लिस्ट देखें, तो Ecos Mobility Share (19%), Yatra Share (17%) और Parag Milk Share (13.46%) की उछाल में था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement