हर शेयर पर ₹630 की होगी कमाई... आज आखिरी मौका, कमाल का है ये IPO!

ये कंपनी Unimech Aerospace है, जिसका इश्‍यू साइज 500 करोड़ रुपये का है. फ्रेश इश्‍यू के तहत कंपनी के 32 लाख शेयर रखे गए हैं, जिसकी कीमत 250 करोड़ है और ऑफर फॉर सेल के जरिए भी 32 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. ये आईपीओ बीएसई और एनएसई के तहत मार्केट में लिस्‍ट होंगे.

Advertisement
Unimech Aerospace IPO Unimech Aerospace IPO

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

दिसंबर के आखिरी तारीखों में आईपीओ की बहार आई है. एक के बाद एक IPO आ रहे हैं. इस बीच, एक और कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. कंपनी का IPO 23 दिसंबर को ही सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका था और आज यानी 26 दिसंबर को इसका आईपीओ क्‍लोज हो जाएगा. इसके बाद कोई भी आईपीओ में दांव नहीं लगा सकेगा. वहीं इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को और मार्केट में इसके शेयरों की लिस्टिंग 31 दिसंबर को होगा.  

Advertisement

ये कंपनी Unimech Aerospace है, जिसका इश्‍यू साइज 500 करोड़ रुपये का है. फ्रेश इश्‍यू के तहत कंपनी के 32 लाख शेयर रखे गए हैं, जिसकी कीमत 250 करोड़ है और ऑफर फॉर सेल के जरिए भी 32 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. ये आईपीओ बीएसई और एनएसई के तहत मार्केट में लिस्‍ट होंगे. 

कितना है कंपनी को प्राइस बैंड 
इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत मिनिमम एक लॉट साइज 19 शेयरों का रखा गया है. इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,915 रुपये का निवेश करना होगा. हाई नेटवर्थ वाले लोग इसमें कम से कम 14 लॉट में निवेश कर सकते हैं. 

निवेशकों का मिला जबदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
इस आईपीओ को खुले हुए 2 दिन बीत चुके हैं. इस बीच, Unimech Aerospace IPO को 9.6 गुना सब्‍सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल निवेशकों ने इसे कुल  10.89 गुना सब्‍सक्राइब किया है, QIB ने इसे कुल 4.89 गुना और HNI ने इस आईपीओ को कुल 12.73 गुना सब्‍सक्राइब किया है. अभी इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने आज आखि‍री मौका है. ऐसे में ये संख्‍या और बढ़ सकती है. 

Advertisement

GMP दे रहा ऐसा संकेत 
यह आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार कमाई के संकेत दे रहा है. Unimech Aerospace IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 80.25% तक पहुंच चुका है. यह हर शेयर पर 630 रुपये कमाई का संकेत दे रहा है. Unimech Aerospace के शेयर 1415 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकते हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement