India US Trade: 50% से घटकर 10-15% हो सकता है ट्रंप का टैरिफ, जानिए ट्रेड डील पर भारत के लिए कब आएगी खुशखबरी

भारत पर अमेरिकी टैरिफ कम हो सकता है और यह घटकर 10 से 15 फीसदी पर आ सकता है. ऐसी उम्‍मीद सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्‍वरन ने जताई है.

Advertisement
भारत पर टैरिफ जल्‍द कम हो सकता है. (Photo: File/PTI) भारत पर टैरिफ जल्‍द कम हो सकता है. (Photo: File/PTI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

भारत को बहुत जल्‍द अमेरिका से बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्‍मीद है. सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्‍वरन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका जल्‍द ही भारतीय वस्‍तुओं पर लगाए गए 25% पेनल्‍टी टैरिफ को हटा सकता है. इतना ही नहीं अमेरिका भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) को भी मौजूदा 25% से घटाकर 10 से 15 फीसदी कर सकता है. 

Advertisement

अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए यह दोगुनी खुशखबरी होगी और फिर से अमेरिका में भारत के प्रोडक्‍ट्स की डिमांड बढ़ जाएगी. एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ हटाने और रेसिप्रोकल टैरिफ कम होने से भारत का अमेरिका को निर्यात भी बढ़ जाएगा. 

भारत और अमेरिका के बीच चल रही बात 
भारत और अमेरिका के बीच व्‍यापार को लेकर बातचीत चल रही है. नागेश्वरन ने कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन व्यापार समझौते के लिए अपनी बातचीत जारी रखे हुए हैं और उम्‍मीद है कि शुल्क संबंधी समस्या 8-10 सप्‍ताह में सुलझ जाएगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधियों और भारत के प्रतिनिधियों के बीच दिल्‍ली में व्‍यापार वार्ता हुई थी. करीब 7 घंटे तक चली बातचीत में दोनों देशों के बीच साकारात्‍मक बातचीत रही. हालांकि ये बैठक अधिकारिक नहीं थी, लेकिन इस बैठक के बाद उम्‍मीद जताई गई है कि दोनों देश के बीच जल्‍द ही ट्रेड डील हो सकती है. 

Advertisement

सबसे ज्‍यादा प्रभावित थे ये सेक्‍टर्स 
अभी अमेरिका को भारत के निर्यात का करीब 55 फीसदी हिस्‍सा हाई टैरिफ के तहत आता है. सबसे ज्‍यादा प्रभावित सेक्‍टर्स में कपड़ा, रसायन, समुद्री भोजन, जेम्‍स एंड ज्‍वेलरी और मशीनरी शामिल हैं. अगस्‍त में अमेरिका का निर्यात घटकर  6.87 अरब डॉलर रह गया, जो 10 महीने का सबसे निचला स्तर है. 

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट मार्केट
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना हुआ है, जहां से कुल निर्यात का 20% हिस्सा आता है. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में, भारत ने अमेरिका को 86.51 अरब डॉलर का माल निर्यात किया और 40.82 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष बनाए रखा. दंडात्मक टैरिफ को वापस लेने से भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और कई महीनों के आर्थिक तनाव के बाद द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में फिर सुधार होगा. 

ट्रंप ने खुद बताया क्‍यों भारत पर लगाया टैरिफ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, ट्रंप ने रूसी तेल बिक्री के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए जोर देकर कहा कि अगर ग्‍लोबल तेल की कीमतें गिरती हैं, तो व्लादिमीर पुतिन युद्ध समाप्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर तेल की कीमतें गिरती हैं, तो रूस समझौता कर लेगा. यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए मैंने भारत पर टैरिफ लगाए. 

Advertisement

ट्रंप बोले- मैं भारत के बहुत करीब 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं. मैं पीएम मोदी के बहुत करीब हूं. मैंने उन्हें बातकरके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement