Space Related Stocks: इन 5 शेयरों का चंद्रयान-3 से है नाता, आज दिनभर बने रहे रॉकेट!

Chandrayaan-3 Mission की सफलता में इसरो के वैज्ञानिकों के साथ ही देश की कई कंपनियों का भी अहम रोल रहा है. इनमें गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा स्टील, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएटीआर टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स समेत कई फर्में शामिल हैं.

Advertisement
गुरुवार को शेयर मार्केट की शुरुआत के साथ ही इन स्टॉक्स में जारी रही तेजी गुरुवार को शेयर मार्केट की शुरुआत के साथ ही इन स्टॉक्स में जारी रही तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद जहां देश के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वही शेयर बाजार में भी देश की इस सफलता का असर दिखाई दिया है. इसरो (ISRO) के इस मून मिशन को सफल बनाने में मदद करने वाली कंपनियों के शेयर तो गुरुवार को दिनभर रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नजर आए. कुछ शेयरों ने 10 फीसदी की छलांग लगाई, तो वहीं कुछ 12 फीसदी की उछाल भरते नजर आए. ऐसे ही पांच शेयरों की परफॉर्मेंस के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता के साथ अपने निवेशकों को भी मालामाल कर दिया. 

Advertisement

भारत ने तमाम बड़े देशों को पीछे छोड़ा 
सबसे पहले बात करते हैं भारत की सफलता की, तो बता दें कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने चंद्रमा पर उतरकर तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस मिशन की सफलता के साथ जहां भारत अब अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है. वहीं दूसरी ओर जिस जगह पर चंद्रमा पर चंद्रयान ने जिस जगह पर लैडिंग की है, वहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच सका है. बता दें कि बुधवार 23 अगस्त 2023 को शाम 6.04 बजे पर Chandrayaan-3 ने चंद्रमा के सबसे खतरनाक माने जाने वाले साउथ पोल (South Pole) पर सॉफ्ट लैंडिंग की.

Chandrayaan-3 Mission की सफलता में इसरो के वैज्ञानिकों के साथ ही देश की कई कंपनियों का भी अहम रोल रहा है. इनमें गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा स्टील, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएटीआर टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स समेत कई फर्में शामिल हैं. खास बात ये है कि चंद्रयान के लिए कंपोनेंट्स मुहैया कराने से लेकर अन्य किसी भी तरह से मददगार साबित होने वाली इन कंपनियों के शेयरों में बीते 14 जुलाई 2023 Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग के बाद से ही तेजी देखने को मिल रही थी और सफल लैडिंग के बाद इनमें तूफानी तेजी देखने को मिली है. 

Advertisement

लैडिंग के बाद इन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

1- Centum Electronics
सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में  Chandrayaan-3 मिशन की सफलता को लेकर पहले से ही उत्साह देखने को मिल रहा था. बीते कारोबारी दिन बुधवार को ये स्टॉक 14.51 फीसदी की उछाल मारते हुए बंद हुआ था. तो वहीं सफल सॉफ्ट लैंडिंग की खबर का असर भी इसपर दिखाई दिया और खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे तक ये स्टॉक 11% उछलकर 1,820.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. निवेशकों को इस अवधि में हुए फायदे पर गौर करें तो बीते 14 जुलाई को लॉन्चिंग डे पर कंपनी के एक शेयर की कीमत 1465.65 रुपये थी. इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को छह महीने में 216 फीसदी, एक साल में 307 फीसदी और पांच साल में 387 फीसदी का रिटर्न दिया है. कारोबार के अंत में ये स्टॉक 7.70 फीसदी या 126.50 रुपये की तेजी लेते हुए 1,769.95 रुपये पर क्लोज हुआ. 

2- Paras Defence & Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी का स्टॉक भी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ जबरस्त तेजी लेते हुए खुला था. शुरुआती कारोबार में ये 12.45 फीसदी  की छलांग लगाते हुए 807.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली है और दोपहर 2 बजे तक ये 766.90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं कारोबार के अंत में ये स्टॉक 7.28 फीसदी कीतेजी के साथ 769.95 रुपये पर बंद हुआ. बता दें बीते 14 जुलाई को इस शेयर की कीमत 681 रुपये था. इस स्टॉक के जरिए निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें तो एक महीने में 12.66 फीसदी, छह महीने में 63.69 फीसदी, एक साल में 22.18 फीसदी और पांच साल में 55.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

3- MTAR Technologies 
चांद पर Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग स्पेस सेक्टर से संबंधित देश की तमाम कंपनियों के लिए एक मील का पत्थर है. इस मिशन में योगदान देने वाली एक और कंपनी MTAR Technologies है, जिसके शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागते नजर आए. यही नहीं गुरुवार को इस स्टॉक ने उछाल मारते हुए अपने 52 वीक का हाई लेवल 2440 रुपये को भी छू लिया. हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ इस शेयर में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली है. दोपहर 2 बजे तक MTAR Tech का शेयर भी 7.40 फीसदी चढ़कर तेज रफ्तार के साथ 2384.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, शेयर बाजार बंद होने पर ये शेयर 4.07 फीसदी या 90 रुपये उछलकर 2,311 रुपये पर क्लोज हुआ. 

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग डेट पर इस स्टॉक की कीमत 2113 रुपये थी. रिटर्न की बात करें तो इसने 6 महीने में 36 फीसदी, एक साल में 46 फीसदी और पांच साल में 127 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में ही कंपनी के शेयर ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 

4- Godrej Industries 
चंद्रयान-3 मिशन के लिए विकास इंजन, CE20 और सैटेलाइट थ्रस्टर्स (Satellite Thrusters) मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace) के शेयर भी बीते 4 जुलाई से लगातार तेजी में कारोबार कर रहे हैं. 14 जुलाई को एक शेयर की कीमत 489 रुपये थी, जो बुधवार को 542 रुपये पर पहुंच गई थी. हालांकि, गुरुवार को जोरदार शुरुआत के बाद इसमें कुछ कमी दर्ज की गई और ये 537 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बाजार बंद होने पर ये 533 रुपये पर क्लोज हुआ. इस स्टॉक ने छह महीने में 28 फीसदी और एक साल में 12 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 

Advertisement

5- Larsen and Toubro Ltd
बात करें लॉर्सन एंड ट्रूबो कंपनी की, तो इसने चंद्रयान-3 मिशन में LVM-3 M-4 को बनाने में बड़ा योगदान दिया है. बुधवार को ये लैंडिंग डे पर L&T Stock 1.47 फीसदी की उछाल के साथ 2718.10 रुपये पर क्लोज हुआ था, वहीं गुरुवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही ये 1.60 फीसदी की उछाल के साथ 2,761 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, दोपहर 2 बजे के करीब इसमें गिरावट देखने को मिली और मार्केट में कारोबार खत्म होने पर ये 2688.65 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते 14 जुलाई को कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 2472 रुपये थी. रिटर्न की बात करें तो बीते छह महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 26 फीसदी, एक साल में 42 फीसदी और पांच साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement