आप देखते रह गए और FPI ने चुपके से खरीद लिए ये 12 शेयर, जानिए एक-एक के नाम

FPI Raised Stake In 12 Shares: भले ही बीती चार तिमाहियों के दौरान विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने हैरान किया हो, लेकिन इस बीच FPI ने एक दर्जन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में तगड़ा इजाफा भी किया है.

Advertisement
चार तिमाहियों में एफपीआई ने 12 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी चार तिमाहियों में एफपीआई ने 12 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

भले ही शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव से आम निवेशकों के इन्वेस्टमेंट सेंटिमेंट में असर देखने को मिला हो और विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई की जोरदार बिकवाली भी देखने को मिली है. लेकिन इससे अलग FPI ने कुछ खास शेयरों में लगातार अपनी खरीदारी को बढ़ाया है. बीते एक साल (4 तिमाहियों में) विदेशी इन्वेस्टर्स ने ऐसे ही 12 शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें ज्यादातर स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयर (Smallcap-Midcap Share) शामिल हैं. आइए जानते हैं विदेशी निवेशकों की फेवरेट स्टॉक लिस्ट में कौन-कौन?  

Advertisement

पूरे साल FPI ने की खरीदारी
बिजनेस टुडे की रिपोर्ठ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की बीती 4 तिमाहियों में जिन शेयरों पर एफपीआई बुलिश रहा है, उनमें स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स ज्यादा है, इसके अलावा कुछ बड़े शेयरों में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी में कटौती भी की है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, जिन 12 शेयरों में स्टेकहोल्डिंग में इजाफा किया गया है. उनमें 360 One से लेकर GoDigit तक शामिल हैं. 

विदेशी निवेशकों ने इन शेयरों में की खरीदारी

शेयर का नाम सेक्टर कैटेगरी मार्च 24-मार्च 25 में हिस्सेदारी
360One Wam फाइनेंस मिडकैप 16.5%-33.0%
JB Pharma फार्मा स्मॉलकैप 11.1%-18.3%
Coromandel एग्रीकल्चर मिडकैप 7.3%-10.6%
Nalco मेटल-माइनिंग मिडकैप 9.0%-15.8%
Navin Flurine केमिकल स्मॉलकैप 15.6%-20.2%
GoDigit इंश्योरेंस स्मॉलकैप 0.0%-7.9%
5 Star Finance एनबीएफसी स्मॉलकैप 24.3%-45.2%
Whirpool कंज्यूमर गुड्स स्मॉलकैप 6.5%-10.7%
Concord Bio फार्मा स्मॉलकैप 6.5%-9.4%
GE Vernova कैपिटल गुड्स मिडकैप  1.2%-13.0%
Endurance Tech ऑटो  मिडकैप 7.8%-12.4%
Caplin Point  फार्मा स्मॉलकैप 3.3%-5.7%

इन शेयरों में FPI ने घटाई हिस्सेदारी
जहां बीती चार तिमाहियों में विदेशी निवेशकों ने इन बताए गए शेयरों पर भरोसा दिखाते हुए स्टेकहोल्डिंग में इजाफा किया है, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में कटौती भी की है. FPI ने कोचीन शिपयार्ड, IRCTC, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPI Tech) और बर्जर पेंट्स के शेयरों में बिकवाली की है. मतलब साफ है विदेशी निवेशकों ने लार्जकैप शेयरों में हिस्सेदारी कम करके SMID Stocks में हिस्सेदारी बढ़ाई है. 

Advertisement

आंकड़ों से पता चलता है कि कोचीन शिपयार्ड में FPI ने अपनी हिस्सेदारी 5.2% से घटाकर 2.9% कर दी है. RIL में 23.8% से घटकर 20.6%,  KPI Tech में 24% से घटाकर 17.2% कर दी है.  

एक्सपर्ट्स जता रहे इन शेयरों पर भरोसा
IIFL सिक्योरिटीज ने कहा है कि 360 वन, जेबी केमिकल्स एंड फार्मा, कोरोमंडल, नेशनल एल्युमीनियम और नवीन फ्लोरीन कुछ ऐसे नाम हैं जिनमें पिछली 4 तिमाहियों में एफआईआई ने बड़ी खरीदारी की है. Industry Income में कटौती और ग्लोबल जीडीपी अनुमान में गिरावट के बीच हम हेल्थ-हॉस्पिटल्स, फार्मा, एनबीएफसी और टेलीकॉम स्टॉक्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement