Stock Market Update: दिन की कमाई साफ... अचानक बिखरा बाजार, डे हाई से 600 अंक टूटा सेंसेक्‍स

शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद अब शेयर बाजार में बिकवाली आई है. सेंसेक्‍स दिन के हाई से 600 अंक से ज्‍यादा टूट गया. हालांकि इंफोसिस, एचसीएल समेत आईटी शेयरों में तेजी आई है.

Advertisement
अचानक बिखरा शेयर बाजार. (Photo: File/ITG) अचानक बिखरा शेयर बाजार. (Photo: File/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 200 अंक चढ़कर 85,860 के ऊपर और सेंसेक्‍स 743 अंक चढ़कर 84,130 के ऊपर पहुंच गए थे. लेकिन अब निफ्टी और सेंसेक्‍स में मामूली तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25700 और सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़कर 83,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है. 

दिन के हाई से सेंसेक्‍स करीब 600 अंक ग‍िरकर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 160 अंक से ज्‍यादा टूट चुकी है. अचानक मार्केट में यह गिरावट मुनाफावसूली के कारण हुई है. हालांकि अभी भी इंफोस‍िस समेत आईटी शेयरों में मजबूती बनी हुई है.

Advertisement

बाजार का सेंटिमेंट मोटे तौर पर पॉजिटिव बना हुआ है, जिसकी वजह IT, बैंकिंग, फाइनेंशियल और PSU बैंकों में जोरदार खरीदारी है. रियल्टी और मेटल्स में भी मजबूती दिख रही है, जबकि FMCG स्थिर बना हुआ है.  कुछ डिफेंसिव और हेल्थकेयर सेक्टर पीछे चल रहे हैं, जो ग्रोथ और रेट-सेंसिटिव सेक्टरों की लीडरशिप के साथ हल्के रिस्क-ऑन माहौल का संकेत दे रहे हैं. 

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 7  शेयर मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि बाकी 23 शेयर गजब की तेजी दिखा रहे हैं. इंफोसिस शेयर में 5 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है. टेक महिंद्रा भी 3 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और रिलांयस जैसे शेयरों ने भी कमाल की तेजी दिखाई है. 

पूरी कमाई साफ
पिछले सत्र में बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 468.18 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 470.20 लाख करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन अब फिर से इसमें गिरावट आई है और यह फिर 468 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. यानी कि निवेशकों की दिन की कमाई खत्‍म हो गई है. 

Advertisement

17 फीसदी तक चढ़े ये स्‍टॉक
Wardwizard Innovations & Mobility Ltd के शेयर में आज 16.59 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, जिस कारण यह शेयर 10.12 रुपये पर पहुंच गया है. Antelopus Selan Energy के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी है और यह 509 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 13 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहे हैं. एंजेल वन के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है. जेनटेक शेयर भी 8 फीसदी चढ़े हैं और फेडरल बैंक के शेयरों में 5% की उछाल आई है. 

152 शेयरों में अपर सर्किट
बीएसई पर 4,051 शेयरों में से 2,284 शेयर उछाल पर हैं और 1,554 शेयरों में गिरावट आई है. 213 शेयर अनचेंज हैं. 72 शेयरों ने 52 सप्‍ताह का हाई लेवल टच किया है और 157 शेयरों ने 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर टच किया है. 152 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 121 शेयर गिरावट पर थे. 

शुरुआती कारोबार में आज क्‍यों आई तेजी? 

  • IT, बैंकिंग, फाइनेंशियल और PSU बैंकिंग स्‍टॉक में निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की है, जिस कारण बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना है. इंफोसिस के शेयर में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. वहीं रिलायंस और मह‍िंद्रा एंड महिंद्रा जैसे लार्जकैप स्‍टॉक भी स्‍टॉन्‍ग ग्रोथ दिखा रहे हैं. 
  • कई मध्य पूर्वी देशों (जैसे सऊदी अरब, कतर, ओमान) ने तकरीबन 72 घंटे की कूटनीतिक कोशिशें कीं ताकि अमेरिका-ईरान संघर्ष को रोका जा सके. इन देशों ने बातचीत करने पर जोर दिया है. वहीं ईरानी राजदूत ने कहा है कि ट्रंप ने ईरानी पक्ष को फोनकर कहा है कि अमेरिका फिलहाल हमला नहीं करेगा. ईरान पर इस खबर को लेकर जियो-पॉलिटिल टेंशन कम होने के संकेत मिले हैं. 
  • महाराष्‍ट्र नगरपालिका चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है. वहीं शिवसेना 9 सीट पर आगे बढ़ रही है. गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को बढ़त के कारण शेयर बाजार में पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं.  

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement