Stock Market : अचानक शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग... 750 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, ये 10 स्‍टॉक बने हीरो!

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं, जबकि 1 शेयर गिरावट पर हैं. सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी आई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भी 1 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है. अडानी पोर्ट 1.84 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद भारती एयरटेल के शेयर चढ़े हैं. वहीं गिरावट की बात करें तो पावरग्रिड के शेयर टूट रहे हैं.

Advertisement
Stock Market Rally Stock Market Rally

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

कल की गिरावट के बाद आज यानी सप्‍ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी50 24000 के ऊपर पहुंच चुका है और यह 210 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं Sensex की बात करें तो यह 752 अंक चढ़कर 79,740 लेवल पर पहुंच चुका है. बैंक निफ्टी 173 अंक चढ़कर 52000 के ऊपर है. अडानी के सभी शेयरों (Adani Stocks) में आज भी तेजी है. हालांकि कुछ IT स्‍टॉक में गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्‍टर के शेयर तेजी दिखा रहे हैं. सन फार्मा के शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं, जबकि 1 शेयर गिरावट पर हैं. सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी आई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भी 1 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है. अडानी पोर्ट 1.84 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद भारती एयरटेल के शेयर चढ़े हैं. वहीं गिरावट की बात करें तो पावरग्रिड के शेयर टूट रहे हैं. मार्केट में अचानक तेजी की वजह सन फार्मा, महिंद्रा और महिंद्रा और रिलायंंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Stock) में अच्‍छी तेजी है.  

57 शेयरों में अपर सर्किट 
NSE पर आज 2,316 शेयरों में से 1,347 स्‍टॉक चढ़ा है और 910 शेयर गिरावट आई है. 44 शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं और 5 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं. वहीं 57 शेयरों में अपर सर्किट और 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 

Advertisement

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी

  • अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 12 फीसदी चढ़कर 1214 रुपये पर पहुंच चुके हैं. 
  • अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 798 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 
  • एलआईसी के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2.48 फीसदी चढ़ा है. 
  • मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स के शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर 4600 रुपये पर है. 
  • बीएसई के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी जा रही है. वहीं एपीएल अपोलो के शेयर 2 फीसदी चढ़े हैं. 
  • पीरामल फार्मा के शेयर 6 फीसदी चढ़ चुके हैं और जी एंटरटेनमेंट भी 4 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा है. इसके अलावा एगिस लॉजिस्टिक्‍स भी 4 फीसदी चढ़ा है. 

कल क्‍यों आई थी गिरावट? 
शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार को गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में फेड रेट कटौती की आशंका रही थी. जिस कारण भारतीय शेयर बाजार के हैवीवेट आईटी शेयर टूट गए. आईटी शेयरों के टूटने से सेंसेक्‍स करीब 1400 अंक टूट गया था. वहीं निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट आई थी और निफ्टी 24000 के नीचे पहुंच गया था. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement