भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 281 अंकों की तेजी के साथ 56,073.31 पर खुला. सुबह 10.41 बजे के आसपास सेंसेक्स 326 अंकों की उछाल के साथ 56,118.57 तक चला गया जो सेंसेक्स का अब तक का एक रिकॉर्ड है. आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में तेजी रही. हालांकि दोपहर 1 बजे के आसपास बाजार लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 162.78 अंकों की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 16,691.95 पर खुला. सुबह 10.41 बजे के आसपास निफ्टी 87 अंकों की उछाल के साथ 16,701.85 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 45.75 अंक टूटकर 16,568.85 पर बंद हुआ. निफ्टी मेटल और बैंक सूचकांक में 0.8 फीसदी की गिराटव आई, जबकि एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी देखी गई.
एचडीएफसी बैंक मजबूत
HDFC Bank के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई. रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को फिर से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की इजाजत दे दी है. इसकी वजह से एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज तेजी है. सुबह कारोबार की शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर करीब 3.3 फीसदी चढ़कर 1564.75 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि कारोबार के अंत में यह थोड़ा टूटकर 1512.90 पर बंद हुआ.
असल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निजी सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को बड़ी राहत दी है. बैंक के क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पिछले 8 महीने से लगा बैन हटा दिया गया है. बैंक रेग्युलेटर ने पिछले साल 3 दिसंबर को एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एचडीएफसी बैंक के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर बैन लगा दिया था. साथ ही बैंक को कोई भी नया डिजिटल प्रॉडक्ट लॉन्च करने से रोक दिया गया था.
मंगलवार को था उतार-चढ़ाव
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में खुला था, लेकिन इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का रुख रहा. बीएसई (BSE) सेंसेक्स सुबह 17 अंक टूटकर 55,565.64 पर खुला. सुबह 9.24 के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स अचानक तेजी से शिखर की ओर बढ़ने लगा. बढ़ते हुए सेंसेक्स 55,854.88 की ऊंचाई तक पहुंच गया जो अब तक का इसका ऐतिहासिक स्तर है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18 अंक टूटकर 16,545.25 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद निफ्टी भी काफी तेजी से बढ़ा और
16,628.55 तक पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड स्तर है. कारोबार के अंत में निफ्टी 51.55 अंक की तेजी के साथ 16,614.60 पर बंद हुआ.
aajtak.in