6 दिन और ₹76000 करोड़ की कमाई... LIC-Reliance में पैसे लगाने वालों की मौज, ऐसे किया कमाल

Sensex Top-10 Firms: शेयर बाजार में बीते सप्ताह कारोबार के दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप या मार्केट वैल्यू में 1.47 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. फायदा कराने में LIC सबसे आगे रही.

Advertisement
रिलायंस-एलआईसी समेत एसबीआई और इंफोसिस के निवेशकों को भी फायदा रिलायंस-एलआईसी समेत एसबीआई और इंफोसिस के निवेशकों को भी फायदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुए. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में से आठ की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ और निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) ने कराई. इन दोनों कंपनियों में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को 6 दिनों में करीब 76000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. 

Advertisement

Sensex की 8 कंपनियां फायदे में रहीं
सेंसेक्स की Top-10 Most Valued Firms में शामिल आठ कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह उछला और इनका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,935.19 करोड़ रुपये बढ़ गया. कंपनियों को हुए फायदे के चलते बीते सप्ताह छह कारोबारी सत्रों में BSE Sensex 1,341.47 अंक या 1.84 फीसदी के लाभ में रहा. गौरतलब है कि 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था. 

मुकेश अंबानी की कंपनी ने कराई इतनी कमाई
बीते सप्ताह जिन आठ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा दर्ज किया गया, उनमें सबसे आगे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) रही. बीमा दिग्गज का मार्केट कैप उछलकर 6,16,212.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस हिसाब से देखें, तो एलआईसी के निवेशकों ने महज छह दिन में मूल्यांकन 40,163.73 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. दूसरे नंबर पर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. अंबानी की कंपनी के शेयर होल्डर्स की दौलत बीते सप्ताह 36,467.26 करोड़ रुपये बढ़ गई और Reliance MCap बढ़कर 19,41,110.70 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

इन कंपनियों ने भी कराई मौज 
अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस और एलआईसी के बाद अगला नाम भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का रहा, इसकी मार्केट वैल्यू 26,492.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,64,917.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन (HDFC Bank Market Cap) 21,136.71 करोड़ रुपये बढ़कर 11,14,163.29 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

इसके अलावा ICICI Bank MCap 9,570.68 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,404.51 करोड़ रुपये पर, जबकि इंफोसिस (Infosys) की मार्केट वैल्यू 7,815.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,376.39 करोड़ रुपये हो गया. ITC Market Cap में भी इजाफा हुआ और ये 4,057.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,44,895.67 करोड़ रुपये हो गई. वहीं एसबीआई का मार्केट कैप (SBI MCap) 2,231.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7,32,576.77 करोड़ रुपये हो गया. 

Tata की कंपनी ने कराया घाटा
एक ओर जहां आठ कंपनियों में पैसे लगाने वाले निवेशकों की दौलत में इजाफा हुआ, तो वहीं दो कंपनियां ऐसी रहीं, जिनके निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेक दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कराया और TCS Market Cap 16,588.94 करोड़ रुपये घटकर 13,92,963.69 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलाना हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की मार्केट वैल्यू में 6,978.29 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,46,843.87 करोड़ रुपये रह गई. 

Advertisement

मुकेश अंबानी की RIL नंबर-1 फर्म
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Snesex Top-10 Firms) की लिस्ट पर नजर डालें, तो सबसे मूल्यवान कंपनियों की इस सूची में Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर काबिज रही. वहीं इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement