US-China Tariff: 'चीन पर 125% टैरिफ, बाकियों को छूट', फैसले से पहले ट्रंप का एक पोस्‍ट... और अब उठ रहे सवाल

चीन पर अमेरिका ने तत्‍काल प्रभाव से 125 फीसदी टैरिफ (125% Tariff on China) लगा दिया है, जबकि बाकी देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया है. इस फैसले से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक पोस्‍ट किया, जिसे लेकर अभी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में बुधववार को शानदार उछाल देखने को मिली, क्‍योंकि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले को अभी रोक दिया. यह फैसला लेने से कुछ देर पहले ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट (Donald Trump Post) शेयर किया, जिसे लेकर अब उनके खिलाफ जांच की मांग उठ रही है. 

Advertisement

चीन पर अमेरिका ने तत्‍काल प्रभाव से 125 फीसदी टैरिफ (125% Tariff on China)  लगा दिया है, जबकि बाकी देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया है. इस फैसले से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक पोस्‍ट किया, जिसमें अमेरिकियों से बाजार में खरीदारी करने का आग्रह किया गया था. 

ट्रंप क्‍यों मुश्किल में फंस सकते हैं? 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने लिखा, 'गुड टाइम टू बाय' इसके बाद अमेरिकी बाजार में बुधवार को शानदार खरीदारी हुई और मार्केट में शानदार तेजी आई. अमेरिकी निवेशकों ने जमकर खरीदारी, जिसमें ट्रंप की मीडिया कंपनी का टिकर प्रतीक शामिल था. इस कंपनी ने करीब 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की खरीदारी की. इसके बाद ट्रंप और उनकी कंपनी सवालों के घेरे में है. 

ट्रंप ने एक के बाद एक दो पोस्‍ट किए 
बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दो उत्साहवर्धक पोस्ट लिखे. उन्होंने लिखा, 'शांत रहें! सब कुछ ठीक होने जा रहा है. अमेरिका पहले से कहीं ज्‍यादा बड़ा और बेहतर होगा!' इसके बाद उन्होंने निवेशकों से सीधे अपील की और कहा, 'खरीदारी के लिए यह बेहतरीन समय है!!! DJT.'

Advertisement

अमेरिकी बाजार खुलते ही बना रॉकेट! 
टेक-हैवी नैस्डैक ने 2008 के बाद से अपनी सबसे अच्छी सिंगल डे बढ़त दर्ज की, जो लगभग 12 प्रतिशत चढ़ गई. एसएंडपी 500 में 9.5 प्रतिशत की उछाल आई, जबकि डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 8 प्रतिशत या लगभग 2,800 अंक की बढ़त हुई. 

ट्रंप की कंपनी ने किया गजब परफॉर्म 
Trump की मीडिया कंपनी ने सभी प्रमुख इंडेक्‍स को पीछे छोड़ते हुए 22.67 फीसदी की तेजी दर्ज की. इस तेजी ने कंपनी में ट्रंप की 53 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के प्राइस में 415 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी दिलाई, जिसे उनके बेटे डोनाल्‍ट ट्रंप जूनियर द्वारा प्रबंधित ट्रस्‍ट में रखा गया है. 

डेमोक्रेट्स ने ट्रंप पर उठाए सवाल 
कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट सीनेटर एडम शिफ ने ट्रम्प की टिप्पणियों और उसके बाद के टैरिफ निर्णय से जुड़े संभावित अंदरूनी व्यापार या बाजार हेरफेर की जांच की सार्वजनिक रूप से मांग उठाई. शिफ ने टाइम को बताया, 'मैं इसका पता लगाने की पूरी कोशिश करूंगा. फैमिली मीम कॉइन और बाकी सब कुछ इनसाइडर ट्रेडिंग या खुद को समृद्ध करने से परे नहीं है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसका पता लगा लूंगा.' अन्‍य डेमोक्रेट्स ने भी इसी तरह के सवाल उठाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement