Multibagger Stock: 2 रुपये का शेयर अब 400 के पार, 1 लाख रुपये लगाने वाले 4 साल में बन गए करोड़पति!

SG Finserve Ltd का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2260 करोड़ रुपये है. 2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय करने वाले इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इन चार साल में करीब 16,000 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

Advertisement
इस शेयर ने चार साल में दिया करीब 16000 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने चार साल में दिया करीब 16000 फीसदी का रिटर्न

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार क्यों ना माना जाता हो, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं. इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में मालामाल किया है, तो कुछ ऐसे भी हैं जो बेहद ही कम समय में अपने इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है SG Finserve कंपनी का, जिसमें 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक महज चार साल में ही करोड़पति बन गए हैं. 

Advertisement

430 रुपये से ज्यादा हो गई शेयर की कीमत
साल 1994 में शुरू की गई एसजी फिनसर्व लिमिटेड (SG Finserve Ltd) ब्रोकिंग, डिस्ट्रिब्यूटर्स, इन्वेस्टमेंट समेत फंड मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इंश्योरेंस सर्विसेज देती है. इस स्टॉक ने महज चार साल के कारोबार में 2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय किया है. बीते 27 मार्च 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 2.80 रुपये थी, जो कि मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर 431.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. 

1 लाख रुपये बन गए 1.5 करोड़ रुपये!
एसजी फिनसर्व लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2260 करोड़ रुपये है. 2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय करने वाले इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इन चार साल में करीब 16,000 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने SG Finserve Share में 2.80 रुपये के भाव पर 4 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो इस अवधि में उनकी रकम बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो गई होगी. 

Advertisement

ऐसी रही स्टॉक की परफॉर्मेंस
बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले SG Finserve Share की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते पांच साल में इस शेयर की कीमत में 428.85 रुपये की तेजी दर्ज की गई है और निवेशकों को 14,537 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 748 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 384.95 रुपये है. 

2023 में रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर
मार्च 2020 में इस शेयर की कीमत 2.80 रुपये थी, तो वहीं अगले एक साल में ये धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा और अगस्त 2021 तक ये 2-5 रुपये के आस-पास बना रहा. साल के अंत में 31 दिसंबर को इस स्टॉक की कीमत में उछाल आना शुरू हुआ और ये 30 रुपये पर ट्रेड करने लगा. इसके बाद SG Finserve Share ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 13 जनवरी 2023 को एक शेयर की कीमत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ते हुए 560.90 रुपये पर पहुंच गई. 26 मई 2023 को इसने 700 रुपये का स्तर भी पार कर लिया. हालांकि, इसके बाद शेयर की रफ्तार धीमी पड़ती गई और 2 अप्रैल 2024 को ये 431.80 रुपये पर बंद हुए. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement