Multibagger Share: खरीदें, बेचें या अभी करें होल्ड... सिर्फ 2 साल में 54 से 283 रुपये तक पहुंच चुका है ये शेयर

BHEL Share Multibagger Return: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी बीएचईएल के शेयर का भाव दो साल पहले 28 अप्रैल 2022 को 53.8 रुपये था, जो कि बीते शुक्रवार को बढ़कर 283.40 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया था.

Advertisement
बिजली उपकरण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी है बीएचईएल बिजली उपकरण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी है बीएचईएल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

शेयर मार्केट (Stock Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर ऐसा निकलता है, जो अपने निवेशकों (Share Market Investors) की किस्मत बदलने वाला साबित होता है. इनमें से कई ऐसे भी हैं, जो बेहद ही कम समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित होते हैं. ऐसा ही एक शेयर है भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का, जिसने महज दो साल में ही Multibagger Stock साबित हुआ है और इसने 54 रुपये से 283 रुपये तक का सफर जोरदार तेजी के साथ तय किया और शेयरहोल्डर्स पर पैसों की बारिश की है. 

Advertisement

अप्रैल 2022 में एक शेयर का ये था भाव 
महज दो साल में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित होने वाले बीएचईएल के शेयर का भाव 28 अप्रैल 2022 को 53.8 रुपये था, जो कि बीते शुक्रवार को बढ़कर 283.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था और ये आंकड़ा इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल है. भेल का शेयर ओवरबेट जोन में ट्रेड कर रहा है. हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को BHEL Share में मामूली गिरावट देखने को मिली और ये 0.77 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था.   

1 लाख रुपये को बना दिया 5 लाख!
बीते एक साल में Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयर ने 254 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. वहीं बीते दो साल का हिसाब लगाएं तो इस PSU Stock का रिटर्न बढ़कर 426 फीसदी हो जाता है. मतलब 24 महीनों में बीएचईएल शेयर में पैसे लगाने वालों की रकम बढ़कर करीब पांच गुना हो गई है. इसे दूसरे शब्दों में कहें तो 1 लाख रुपये का निवेश जिन इन्वेस्टर्स ने BHEL Share में दो साल पहले किया था, वो अब तक करीब 5 लाख रुपये हो गया होगा. 

Advertisement

300 तक पहुंचेगा ये पीएसयू स्टॉक
BHEL Stock में मिल रहे जोरदार रिटर्न के चलते इन्वेस्टर्स ही नहीं बल्कि व्यापारी भी इसे लेकर बुलिश हैं. ये स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है. शेयर में उछाल के चलते बिजली उपकरण निर्माता कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 96,592 करोड़ रुपये हो गया.

एंजल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृष्ण का कहना है कि बीएचईएल एक शानदार तेजी के दौर में है और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में स्टॉक ने मजबूत पकड़ हासिल की है. LKP Securities के डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह की मानें तो उन्हें उम्मीद है कि ये शेयर 300 रुपये तक चढ़ सकता है. एक्सपर्ट के अनुमान के हिसाब से देखें तो इसे होल्ड रखने में फायदा नजर आ रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement