Crorepati Stock: गजब का निकला ये शेयर... 1 लाख रुपये लगाने वाले बने ₹2 करोड़ के मालिक!

Crorepati Share: एराया लाइफस्पेस कंपनी की शुरुआत 1967 में की गई थी और बीते पांच साल से भी कम समय में ये शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है, जिसने 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

Advertisement
पांच साल से कम समय में ही 27000% उछला शेयर का भाव पांच साल से कम समय में ही 27000% उछला शेयर का भाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) को जोखिम भरा कारोबार जरूर माना जाता है, लेकिन इसमें कोई न कोई शेयर ऐसा निकल जाता है, जो देखते ही देखते अपने निवेशकों की किस्मत बदल देता है. ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं और इनमें नया है एक 7 रुपये वाला छुटकू शेयर, जिसमें पैसे लगाने वाले पांच साल से भी कम समय में करोड़पति बन गए हैं. हम बात कर रहे हैं एराया लाइफस्पेस के स्टॉक (Eraaya Lifespace Share) की, जिसने इस अवधि में ताबड़तोड़ 27000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. 

Advertisement

निवेशकों को मिला 27,619% का रिटर्न 
अपने निवेशकों के लिए बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे एराया लाइफस्पेस शेयर की कीमत 30 जुलाई 2020 को महज 7.58 रुपये थी और इसने धीमी रफ्तार से भागते हुए साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी महीने के पहले हफ्ते में 100 रुपये का आंकड़ा पार किया था. लेकिन इसके बाद इस स्टॉक ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. जुलाई 2020 से अब तक इस स्टॉक ने 27,619 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति
इस मल्टीबैगर स्टॉक की परफॉर्मेंस के आधार पर निवेश और मुनाफे की कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 30 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 100000 रुपये का निवेश किया होगा और अब तक उसे होल्ड रखा होगा, तो फिर उनका इन्वेस्टमेंट अब तक बढ़कर 27,719,000 रुपये हो गया होगा. यानी ये निवेशकों के लिए Crorepati Stock बन गया है और पांच साल से भी कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया. 

Advertisement

सालभर में ही कर दिया मालामाल
एक ओर जहां बीते पांच साल से कम समय में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए करोड़पति बनाया है, तो वहीं पिछले एक साल में इस Eraaya Lifespace Share ने 2802.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब एक लाख रुपये को 29 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है. बीते छह महीने की अवधि में ये शेयर 183 फीसदी उछला है, तो एक महीने के भीतर इस स्टॉक का भाव 5 फीसदी टूटा है.

इस Multibagger Share के 52 वीक का हाई लेवल 3169 रुपये है, जो कि इसने इसी साल 2024 में टच किया था. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की अगर बात करें, तो ये 3970 करोड़ रुपये है. इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement