Reliance AGM: कब आएंगे रिलायंस जियो-रिटेल के IPO? आज मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Reliance 47th AGM : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक आज होने वाली है. ये दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और इसमें कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

Advertisement
दोपहर 2 बजे शुरू होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम दोपहर 2 बजे शुरू होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) आज होने वाली है. मुकेश अंबानी इस बैठक के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इनमें कंपनी के 33.71 लाख रिटेल इन्वेस्टर्स की नजर रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों Reliance Jio और Reliance Retail के आईपीओ को लेकर होने वाले ऐलान पर टिकी हैं. रिलायंस चेयरमैन दोनों कंपनियों के इश्यू को लेकर तस्वीर साफ कर सकते हैं. इसके अलावा और भी कई अहम मुद्दे हैं, जिनके बारे में एजीएम में जानकारी दी जा सकती है. 

Advertisement

2019 में दिए थे IPO लाने के संकेत
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक (Reliance AGM 2024) आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इसमें रिलायंस चेयरमैन अपनी दो कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio) या रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के आईपीओ को लेकर ऐलान कर सकते हैं, जिसका निवेशकों को लंबे समय से इंतजार है. दरअसल, साल 2019 में एनुअल जरनल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने ऐसे संकेत दिए थे कि इन दोनों कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग पांच साल में हो सकती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज इसे लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. 

न्यू एनर्जी से लेकर 5G तक पर फोकस
रिलायंस की 47वीं एजीएम में दोनों कंपनियों के आईपीओ के साथ ही जिन अहम मुद्दों पर नजर हैं, उनमें रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में संभावित रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर पर कोई घोषणा होने की उम्मीद है. इसके अलावा न्यू एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट शेयर किए जा सकते हैं. IPO के बाद सबसे अहम ऐलान रिलायंस जियो की 5G सर्विस को लेकर किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 5G Network के विस्तार को लेकर भी डिटेल्स शेयर कर सकती है. वहीं मौजूदा समय में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां AI को लेकर इनवेस्टमेंट कर रही हैं, तो रिलायंस भी AI को लेकर ऐलान कर सकती है.

Advertisement

इसके अलावा बीते साल मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के बीच कारोबार बांटा था और ईशा अंबानी, आकाश अंबानी के साथ अनंत अंबानी को Reliacne Board में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका दी थी. इस एजीएम में उनकी जिम्मेदारियों में किसी भी तरह के बदलाव या अतिरिक्त भूमिका दिए जाने पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. 

AGM से पहले रिलायंस के शेयर का हाल
47वीं एजीएम से पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को रिलायंस का शेयर (Reliance Share) सपाट खुला. शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ ये 3006.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20.27 लाख करोड़ रुपये है, जो कि इसे देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाता है. AGM में होने वाले ऐलानों का असर कंपनी के शेयर पर दिखाई दे सकता है.

बता दें कि रिलायंस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 3217.60 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 220.30 रुपये है. इस साल कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो ये 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 1 जनवरी 2024 को रिलायंस शेयर का भाव 2590.25 रुपये था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement