IPO Alert: सिर्फ 2 दिन मौका... फिर बंद हो जाएगा ये ₹1387Cr का IPO, ग्रे-मार्केट में मचा रहा गदर

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स आईपीओ बीते 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें 17 जून तक पैसा लगाया जा सकता है. इस कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी पक्की करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,736 रुपये का निवेश करना होगा.

Advertisement
17 जून तक इस आईपीओ में कर सकते हैं निवेश 17 जून तक इस आईपीओ में कर सकते हैं निवेश

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश (IPO Investment) का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मैनबोर्ड कैटेगरी का एक आईपीओ अभी भी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो, जिसका साइज 1387 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसमें निवेश के लिए सिर्फ दो दिन का ही मौका है. हम बात कर रहे हैं Oswal Pumps IPO की, जो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 17 जून को ये क्लोज होगा. अगर आपके पास 14,736 रुपये हैं, तो फिर इतना निवेश करके आप ओसवाल कंपनी को होने वाले मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

Oswal IPO से जुड़ी डिटेल   
ओसवाल पंप आईपीओ शुक्रवार को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हुआ था और इसमें 17 जून तक पैसे लगाए जा सकते हैं. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,25,95,114 शेयर जारी किए हैं. इनमें 1,44,95,114 फ्रेश शेयर शामिल हैं, जबकि 497.34 करोड़ रुपये वैल्यू के 81,00,000 शेयर कंपनी प्रोमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जा रहे हैं. प्राइस बैंड की अगर बात करें, तो ये 584-614 रुपये तय की गई है. 

15000 रुपये से कम में कैसे बनें पार्टनर? 
अब बताते हैं कि आप कैसे Oswal Pumps IPO में महज 15000 रुपये से भी कम में इस कंपनी को होने वाले मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. तो बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के तहत 24 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. यानी किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब अपर प्राइस बैंड के आधार पर गणना करें, तो निवेशक को कम से 14,736 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा और अगर IPO निकलता है, तो फिर लिस्टिंग और उसके बाद कंपनी को होने वाले मुनाफे में आपका भी हिस्सा पक्का होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए पैसे लगा सकते हैं और उसके लिए 1,91,568 रुपये इन्वेस्ट करना होगा. 

Advertisement

एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम 
रिटेल निवेशकों के लिए ओपन किए जाने से पहले इस आईपीओ को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 12 जून को ओपन किया गया था. Anchor Investors के लिए 67,78,533 शेयर जारी किए गए थे, जिनके जरिए कंपनी ने 416.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 17 जून को बंद होने के बाद इसका अलॉटमेंट 18 जून को होगा और अगले दिन यानी 19 जून को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस शरू किया जाएगा. Oswal Pumps Share बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग के निए 20 जून की संभावित तारीख तय की है. 

ग्रे-मार्केट में IPO का धमाल
ओसवाल पंप्स का आईपीओ ग्रे-मार्केट में भी गदर मचाता हुआ दिखाई दे रहा है और रविवार 15 जून को दोपहर 12.59 बजे तक 42 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें, तो इसकी लिस्टिंग फायदेमंद होने की उम्मीद है और ये अपने अपर प्राइस बैंड की तुलना में चढ़कर 655 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस कंपनी की स्थापना साल 2003 में हुई थी. ये कंपनी पंप, मोटर और सोलर पंपिंग सिस्टम की निर्माता है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो इनमें सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोनाब्लॉक पंप, प्रेशर पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, केबल, और इलेक्ट्रिक पैनल शामिल हैं.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement