दुनिया में भारत का डंका, तीन देशों से जुगलबंदी और हो गई सबसे बड़ी एविएशन डील... जानें सौदे से जुड़ी ये खास बातें

Air India Deal: टाटा ग्रुप की एअर इंडिया की 470 विमानों की डील भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के लिए भी फायदेमंद है. इस सौदे के तहत 2023 के अंत तक एक-एक विमान मिलने और 2025 तक ऑर्डर कंप्लीट होने का अनुमान है.

Advertisement
एअर इंडिया की डील से भारत समेत तीन देशों को फायदा एअर इंडिया की डील से भारत समेत तीन देशों को फायदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

सबसे तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी भारत (Indian Economy) का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. जमीन ही नहीं आसमान में भी देश नए कीर्तिमान रच रहा है. अब Tata Group की एअर इंडिया (Air India) ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है. एक-दो नहीं बल्कि तीन देशों के साथ भारतीय एयरलाइन कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ी एविएशन डील (Biggest Aviation Deal) की है. ये डील महज कॉरपोरेट सौदा नहीं है, बल्कि तीन बड़े देशों के साथ भारत के संबंधों को नए मुकाम तक ले जाने वाला करार है. 

Advertisement

डील के तहत इन विमानों की खरीद
Air India ने 470 नए विमानों का सौदा किया है. ये करार एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) के साथ किया गया है. डील के तहत टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाली भारतीय एयरलाइंस कंपनी जहां एयरबस से 250 विमान खरीदेगी, वहीं बोइंग से 220 विमानों का सौदा किया गया है. टाटा ग्रुप की ओर से एविएशन सेक्टर में दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

एअर इंडिया ने एयरबस से 140 A320, 70 A321 neo और 40 A350 विमानों का सौदा किया है. वहीं Boeing के साथ की गई डील में 20 बोइंग-787 और 10 बोइंग-777, 9 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट के साथ और 190 बोइंग-737 मैक्स छोटे आकार के प्लेन शामिल हैं. 470 विमानों में से 70 विमान लंबी दूरी के उड़ान के लिए बनाए जाएंगे. 

Advertisement

US-UK..फ्रांस-भारत एक साथ
भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने मंगलवार को एयर इंडिया की इस डील की घोषणा करते हुए बधाई दी. बात करें US, UK और France के साथ इस डील को लेकर भारत की जुगलबंदी की, तो बता दें Airbus फ्रांस की कंपनी है और Boeing अमेरिका बेस्ड फर्म है.

ब्रिटेन की बात करें तो इस देश का एअर इंडिया की डील में सबसे अहम रोल है. दरअसल,  नए विमानों के कई जरूरी पार्ट्स ब्रिटेन में ही बनाए जाएंगे. विमानों के विंग्स को फिल्टन में डिजाइन किया जाएगा और ब्रॉटन में उन्हें असेंबल किया जाएगा. इसके लिए एयरबस का रोल्स रॉयस के साथ करार है. एयरबस की A-350 विमानों में रोल्स-रॉयस (Rolls Royce) इंजन लगाए जाएंगे.

दुनिया ने माना भारत का लोहा
एअर इंडिया की ये बड़ी एविएशन डील न केवल भारतीय एयरलाइंस को बड़ा प्लेयर बनाने वाली है, बल्कि तीनों देशों के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, जो इकोनॉमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. यही कारण है कि इस सौदे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह डील अमेरिका के 44 राज्यों में दस लाख से अधिक नौकरियां प्रदान करेगी.'

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों ने कहा, 'ये डील एयरोस्पेस सेक्टर में नई सफलता है और दोनों देशों के साथ आने का यह ऐतिहासिक अवसर है.' ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'एयर इंडिया, एयरबस और रोल्स-रॉयस के बीच यह ऐतिहासिक सौदा इस बात का प्रमाण है कि ब्रिटेन के संपन्न एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं हैं. ब्रिटेन पहले से ही निवेश के लिए एक बड़ा गंतव्य है और भारत जैसी तेजी से बढ़ती आर्थिक शक्तियों के साथ व्यापार संबंध बनाकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिटेन के व्यवसाय वैश्विक विकास में सबसे आगे रहें.'

तीनों देशों से रिश्ते और मजबूत होंगे
ये सौदा तीनों देशों के बीच संबंधों को और आगे ले जाने वाला साबित होगा. PM Modi ने भी कहा, 'Air India-Airbus और बोइंग को इस लैंडमार्क समझौते के लिए बधाई देता हूं.' गौरतलब है कि एविएशन सेक्टर में एअर इंडिया की ये डील जहां कंपनी का कद और ऊंचा करने वाली साबित होगी, वहीं यात्रियों के लिए भी सुविधाओं में विस्तार होगा. Tata Group लंबे समय से इस डील को लेकर तैयारी कर रहा था. कंपनी को उम्मीद है कि सौदा पूरा होने के बाद कंपनी के फ्यूल खर्चों में बड़ी कमी आने के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवलर्स को सस्ते टिकट भी मुहैया कराने में आसानी होगी. 

Advertisement

ये हैं डील की जुड़ी कुछ खास बातें
एयरबस के एक अधिकारी मुताबिक, डील के तहत किए गए 250 विमानों के ऑर्डर के अलावा टाटा ग्रुप की ओर से अन्य 25 Airbus Jet को लीज पर देने के साथ कुल अधिग्रहण 495 जेट तक पहुंच गया है. Air India का ये ऑर्डर एक दशक से भी पहले अमेरिकन एयरलाइंस के 460 एयरबस और बोइंग विमानों की संयुक्त डील से भी बड़ा है. रॉयटर्स के मुताबिक, एअर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक एवं परिवर्तन अधिकारी, निपुन अग्रवाल और विमान अधिग्रहण के प्रमुख योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में बातचीत अक्सर रात में ही चलती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement