भारत बन सकता है US से डील करने वाला पहला देश, टैरिफ को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान!

अमेरिका को भारतीय निर्यात पर 26 प्रतिशत 'पारस्परिक' टैरिफ (US Tariff on India) वर्तमान में 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है, जो 8 जुलाई को समाप्त होने वाला है. हालांकि, अन्य देशों की तरह, भारत मौजूदा पॉलिसी के तहत 10 प्रतिशत टैरिफ के अधीन है.

Advertisement
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

अमेरिका की ओर से टैरिफ ऐलान के बाद कई देश अमेरिका से व्‍यापार को लेकर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि US से व्‍यापार समझौता करने वाला पहला देश भारत (US-India Trade Deal) बन सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) से बचने के लिए पहला द्विपक्षीय व्यापार सौदा करेगा. 

Advertisement

अमेरिका को भारतीय निर्यात पर 26 प्रतिशत 'पारस्परिक' टैरिफ (US Tariff on India) वर्तमान में 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है, जो 8 जुलाई को समाप्त होने वाला है. हालांकि, अन्य देशों की तरह, भारत मौजूदा पॉलिसी के तहत 10 प्रतिशत टैरिफ के अधीन है. बेसेंट ने बुधवर को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के साथ व्‍यापार वार्ता सफलता पूर्वक पूरा होने के करीब है. क्‍योंकि भारत पर इतना ज्‍यादा टैरिफ लागू नहीं है. 

भारत के साथ डील करना बहुत आसान 
वर्ल्‍ड बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक के मौके पर आयोजित DC कार्यक्रम में बेसेंट ने कहा , 'भारत में व्‍यापार बांधा भी कम हैं, जाहिर है. मुद्रा में कोई हेरफेर नहीं है, सरकारी सब्सिडी भी बहुत कम है, इसलिए भारत के साथ समझौता करना बहुत आसान है.' न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मांग की है कि अन्य देश अमेरिकी वस्तुओं पर अपने टैरिफ (Tariff on US Products) और नॉन-टैरिफ रुकावट को खत्म करें. साथ ही अमेरिकी व्यापार घाटे को भी खत्म करें. 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति ने भारत से की थी ये अपील 
इससे पहले मंगलवार को जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत से नॉन- टैरिफ रुकावट को खत्म करने, अपने मार्केट तक अधिक पहुंच देने और अधिक अमेरिकी एनर्जी और सैन्य हार्डवेयर खरीदने की अपील की थी, क्योंकि उन्होंने 21वीं सदी में 'समृद्ध और शांतिपूर्ण' रहने के लिए दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का व्यापक रोडमैप तैयार किया है. 

अमेरिका और भारत के बीच व्‍यापार घाटा 
न्यूयॉर्क पोस्ट ने जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि फरवरी तक अमेरिका में आयातित वस्तुओं में भारत (India Export to US) का हिस्सा लगभग 3 प्रतिशत था. वहीं अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, 2024 में भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 45.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement