अगर आपकी जेब में 14,800 रुपये हैं, तो फिर आप एक बड़ी कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद ही आसान है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial की, जिसका आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है और इसमें निवेश के लिए सिर्फ दो दिन का मौका है. अगर आपका IPO निकलता है, तो फिर शेयर बाजार में लिस्ट होते ही इसे होने वाले किसी भी मुनाफे में आपका भी हिस्सा पक्का हो जाएगा.
कैसे 14,800 रुपये में बनें पार्टनर?
एचडीबी फाइनेंशियल के प्रॉफिट पार्टनर बनने का प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको इसके आईपीओ में निवेश करना होगा. ये 12,500 करोड़ रुपये का इश्यू है, जिसके तहत कंपनी ने 2500 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए हैं और 10,000 करोड़ रुपये के स्टॉक्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जा रहे हैं. इसमें निवेशक 27 जून तक पैसे लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 700-740 रुपये है और कंपनी ने इसका लॉट साइज 20 शेयरों का सेट किया है, जिसमें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशक को 14,800 रुपये के मिनिमम निवेश करना होगा और अगर ये इश्यू अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो लिस्टिंग से साथ ही आपकी कमाई भी पक्की हो जाएगी.
अधिकतम 13 लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली
यहां बता दें कि HDB Financial IPO के तहत जहां 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है, तो अधिकतम लॉट के लिए बोली लगाने की लिमिट 13 सेट की गई है. मतलब निवेशक मैक्सिमम 260 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए उनके द्वारा निवेश की गई रकम 1,92,400 रुपये होगी. एचडीबी ने इस आईपीओ के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 16,89,18,918 शेयर जारी किए हैं और पहले दिन बुधवार को खबर लिखे जाने तक 0.38 गुना सब्सक्राइब्ड हो चुका था.
ओपनिंग से ही GMP में बढ़त
HDFC Bank की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी का आईपीओ बुधवार को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और ओपनिंग के साथ ही ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचाता नजर आ रहा है. 25 जून को शाम 4 बजे तक इस IPO का GMP 48 रुपये चल रहा था. ऐसे में कंपनी द्वारा तय किए गए प्राइस बैंड के आधार पर इसकी लिस्टिंग 788 रुपये पर हो सकती है. हालांकि, अभी इस इश्यू के जीएमपी में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.
2 जुलाई को होगा मार्केट डेब्यू
27 जून को क्लोज होने के बाद HDB Financial IPO का अलॉटमेंट प्रोसेस 30 जून को स्टार्ट होगा और निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट का प्रोसेस 1 जुलाई को शुरू होगा. बात लिस्टिंग की करें, BSE-NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी. गौरतलब है कि आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इसे एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था और इनके जरिए कंपनी ने 3,369 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क