अडानी के इस शेयर पर आया बड़ा टारगेट, 1500 रुपये के पार जाएगा भाव!

यह गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) है, जिसके शेयर सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को करीब 8 फीसदी चढ़ गए थे. हालांकि बाजार बंद होने तक अडानी पोर्ट के शेयर 5.86% चढ़कर 1,287 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement
Adani Group Stock Adani Group Stock

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

अडानी ग्रुप की एक कंपनी को लेकर टारगेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह शेयर 1500 रुपये के पार जा सकता है. इस शेयर को लेकर निवेशक अच्‍छी खरीदारी कर रहे हैं और कंपनी का ग्रोथ भी काफी अच्‍छा दिखाई दे रहा है. मंगलवार को इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई और यह आज 8 फीसदी चढ़कर 1310 रुपये तक पहुंच चुका था. 

Advertisement

यह गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) है, जिसके शेयर सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को करीब 8 फीसदी चढ़ गए थे. हालांकि बाजार बंद होने तक अडानी पोर्ट के शेयर 5.86% चढ़कर 1,287 रुपये पर बंद हुए. दिसंबर 2023 में यह शेयर 858.25 रुपये के 52 सप्‍ताह के न‍िचले स्‍तर पर था. वहीं जून 2024 में यह शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 1,607.95 रुपये पर था. 

अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी
अडानी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share) लगातार 3 दिनों से चढ़ रहा है. इस अवधि के दौरान यह शेयर 11 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ चुका है. पिछले पांच दिन के दौरान इस शेयर में 12 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. हालांकि छह महीने के दौरान इस शेयर में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस साल अभी तक अडानी पोर्ट के शेयर 23 प्रतिशत चढ़े हैं. 

Advertisement

कहां तक जाएगा अडानी पोर्ट का शेयर?
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों का मानना ​​है कि कंपनी उद्योग की वृद्धि को आगे बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बहुत अच्छे कंडीशन में है. पोर्ट बिजनेस के साथ लॉजिस्टिक्स बिजनेस का एकीकरण इसकी सेवा पेशकश को बढ़ा रहा है. ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट के शेयरों पर 1,530 रुपये का टारगेट दिया है. साथ ही 'खरीदें' रेटिंग रखी है. 

पांच साल में किया मालामाल
अडानी पोर्ट के शेयर ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल किया है. इस शेयर ने निवेशकों को पांच साल में 251 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी कि निवेशकों के पैसे इस अवधि के दौरान 3.5 गुना हुआ है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement