पाकिस्तान प्रेम अब तुर्किए (Turkey) और अजरबैजान (Azerbaijan) पर भारी पड़ता जा रहा. भारत में शुरू हुए बायकॉट के चलते से उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री पानी मांगने लगी है. एक ओर जहां टैवल प्लेटफॉर्म्स द्वारा इन देशों की गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह देते हुए धड़ाधड़ ट्रैव पैकेज रद्द कर रहे हैं, तो दिग्गज अरबपतियों ने भी पाकिस्तान का समर्थन करने वाले इन देशों की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है. हर्ष गोयनका ने तो सोशल मीडिया पर तुर्किए और अजरबैजान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
हर्ष गोयनका ने जताई नाराजगी
आरपीजी एंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के चेयरमैन अरबपति हर्ष गोयनका ने बीते 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्किए और अजरबैजान द्वारा Pakistan का समर्थन करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने भारतीय पर्यटकों से इन दोनों ही देशों की यात्रा न करने की अपील की है.
Harsh Goenka ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान का समर्थन देने वाले इन दोनों ही देशों पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा, 'पिछले साल भारतीय पर्यटकों ने Turkey-Azerbaijan की यात्रा कर पर्यटन जरिए से दोनों देशों को 4,000 करोड़ रुपये दिए, वहां इस सेक्टर में नौकरियां पैदा कीं और उनकी अर्थव्यवस्था, होटल व्यावसाय, फ्लाइट्स बढ़ाईं. लेकिन पहलगाम हमले के बाद दोनों पाकिस्तान के साथ खड़े हैं.' गोयनका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत और दुनिया में बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, कृपया इन दो जगहों को छोड़ दें, जय हिंद.
2024 में 3.3 लाख भारतीय पहुंचे थे तुर्की
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल 2024 में तुर्की और अजरबैजान भारतीयों के लिए सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन में शामिल था. कुल 3.3 लाख भारतीयों ने तुर्की विजिट किया था, जो इससे पिछले साल 2023 के मुकाबले 20.7% ज्यादा रहा. वहीं दूसरी ओर अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या में जोरदार 108% की वृद्धि दर्ज की गई और वहीं 2024 में 2.43 लाख भारतीय टूरिस्ट पहुंचे. इसमें बताया गया कि तुर्की में पहुंचने वाले भारतीयों ने पिछले साल औसतन 972 डॉलर (82,922 रुपये) खर्च किए.
Boycott Turkey का दिखा असर
भारत में शुरू हुए बायकॉट तुर्किए और बायकॉट अजरबैजान का बड़ा असर दिखना शुरू हो गया है. MakeMyTrip ने बताया कि अजरबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई है, जबकि सिर्फ एक हफ्ते में कैंसिलेशन में 250% की ग्रोथ हुई है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमारे देश के साथ एकजुटता और हमारे सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान के कारण, हम अजरबैजान और तुर्की की सभी यात्राओं (इमरजेंसी को छोड़कर) कैंसिल करने की सलाह देते हैं.
ईज माय ट्रिप (EaseMy Trip) ने न्यूजपेपर में एड देकर एक बड़ा संदेश दिया है. कंपनी ने कहा कि, 'राष्ट्र पहले, बिजनेस बाद में'. वहीं ईजमाईट्रिप ने तुर्की में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 22% और अजरबैजान में 30% की गिरावट का अनुमान लगाया है.
आजतक बिजनेस डेस्क