Beer Price Hike: बीयर हुई महंगी... यहां की सरकार ने लिया कीमत बढ़ाने का फैसला!

Beer Price Hike In Karnataka: कर्नाटक सरकार ने बीयर पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को 195% से बढ़ाकर 205% कर दिया है. ऐसे में बीयर की एक बोतल का दाम 10 रुपये तक बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
कर्नाटक में बढ़ने वाली हैं बीयर की कीमतें कर्नाटक में बढ़ने वाली हैं बीयर की कीमतें

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बीयर (Beer) पीने के शौकीन लोगों को कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने बड़ा झटका दिया है और इस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को 10 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के नए मसौदा नियमों के अनुसार, अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (AED) में जोड़ा गया है और इस कदम का उद्देश्य कर ढांचे को सरल बनाना है. गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक में दोहरी कर प्रणाली लागू थी. आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले के बाद बीयर की कीमतों में कितना इजाफा होगा? 

Advertisement

10 रुपये तक बढ़ेगी 1 बीयर की कीमत!
कर्नाटक सरकार ने राज्य में बीयर की कीमतों के मद्देनजर फैसला लेते हुए इसपर कर विनिर्माण लागत (Tax On Beer Manufacturing Cost) को195 फीसदी से बढ़ाकर अब 205 फीसदी कर दिया है. इस फैसले के बाद प्रीमियम या खास बियर ब्रांड की कीमतों में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के आधार पर प्रति बोतल करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं कम दाम की स्थानीय बियर के लिए यह इजाफा 5 ​​रुपये प्रति बोतल तक होने की उम्मीद है. ये प्राइस हाइक (Beer Price Hike)ब्रांड के अनुसार अलग-अलग होंगे. 

Beer पर अब एक समान कर
बता दें कि कर्नाटक में पहले दोहरी कर प्रणाली लागू थी और निम्न-श्रेणी के ब्रांड पर 130 रुपये प्रति लीटर कर (Tax On Beer) लगाया जाता था, जबकि अन्य पर प्रतिशत आधारित दर लागू होती थी. लेकिन सरकार की ओर से अब सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए इस दोहरे टैक्स सिस्टम (Duel Tax System) को खत्म कर दिया गया है और सभी तरह की बीयर पर एक समान रूप से 205 फीसदी का उत्पाद शुल्क लागू किया गया है.

Advertisement

तीन साल में तीसरी बार बढ़ोतरी
यहां बता दें कि कर्नाटक में बीते कुछ सालों में बीयर की कीमतों और टैक्स में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन सालों के भीतर बीयर पर सरकार द्वारा की गई यह तीसरी कर वृद्धि है. इससे पहले जुलाई 2023 में नव निर्वाचित कांग्रेस सरकार ने AED को 175% से बढ़ाकर 185% करने का ऐलान किया था. इसके बाद 20 जनवरी 2025 को एक और संशोधन लागू हुआ, जिसमें AED को बढ़ाकर 195% या 130 रुपये प्रति बल्क लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया था. इसी समय बीयर की बेस एक्साइज ड्यूटी में भी संशोधन किया गया.

Beer प्रोडक्शन-खपत में कर्नाटक आगे 
गौरतलब है कि कर्नाटक बीयर के उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है और इसके साथ ही Beer की खपत के मामले में भी आगे है. रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में बीयर की खपत सालाना आधार पर करीब 3.8 मिलियन हेक्टोलिटर है, जो देश में कुल बीयर मात्रा का लगभग 12 फीसदी है. सरकार द्वारा बीयर की कीमतों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के चलते शराब विक्रेताओं को Beer Sale में गिरावट की चिंता भी सताने लगी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement