99% टूटने के बाद ऐसा उछला Anil Ambani का शेयर... 1 लाख को बनाया ₹10 लाख!

Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद सोमवार को इस मल्टीबैगर कैटेगरी के स्टॉक के भाव में में तगड़ा उछाल आया था.

Advertisement
अनिल अंबानी के शेयर ने पांच साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न अनिल अंबानी के शेयर ने पांच साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी को बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है और इसके बाद इसके शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की, जिसमें बीते कारोबारी दिन सोमवार को अपर सर्किट लगा. ये अनिल अंबानी का मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है, जिसने महज पांच साल में निवेशकों के एक लाख रुपये को 10 लाख में तब्दील कर दिया है.  

Advertisement

एक ऑर्डर और शेयर में लगा अपर सर्किट
रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर सोमवार को तूफानी तेजी के साथ भागा था. 30.30 रुपये पर ओपन होने के बाद ये 31.32 रुपये के लेवल तक पहुंचा था. हालांकि रिलायंस पावर का शेयर कारोबारी सत्र में 30.72 रुपए पर बंद हुआ था. स्टॉक में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 12490 करोड़ रुपये हो गया है. 

अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में तेजी इसे मिले एक बड़े ऑर्डर की खबर के बाद देखने को मिली है. दरअसल, रिलायंस पावर को 11 सितंबर को हुई नीलामी के बाद 500MW बैटरी एनर्जी स्टोरेज का ऑर्डर मिला है. इस नीलामी के लिए रिलायंस पावर के अलावा कई कंपनियों में बोली लगाई लेकिन जीत अनिल अंबानी के हाथ लगी. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद अचानक Reliance Power Share में अपर सर्किट लग गया था. 

Advertisement

पांच साल में 959% का जोरदार रिटर्न
रिलायंस पावर का शेयर अनिल अंबानी का मल्टीबैगर स्टॉक है और इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को पांच साल में 959.31 फीसदी का Multibagger Return मिला है. 20 सितंबर 2019 को रिलायंस पावर के एक शेयर की कीमत महज 2.90 रुपये थी, जो 31 रुपये के पार पहुंच चुका है. कैलकुलेशन देखें तो अगर किसी निवेशक ने Reliance Power Stock में 20 सितंबर 2019 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी ये रकम अब तक बढ़कर 10,59,000 रुपये हो गई होगी.

एक साल में इतना भागा शेयर
जहां एक ओर बीते पांच साल में रिलायंस पावर के निवेशकों का पैसा 10 गुना हो गया है, तो वहीं पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक की परफॉर्मेंस पर गौर करें, तो ये 19.10 रुपये से चढ़कर 31.32 रुपये तक पहुंचा है यानी निवेशकों को 60.84 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. वहीं बीते छह महीने में भी इसने शेयरहोल्डर्स को फायदा ही कराया है और 32 फीसदी से ज्यादा उछला है. हालांकि, बीते एक महीने में इस शेयर की तेजी पर ब्रेक लगा और निवेशकों को 6 फीसदी के आस-पास का निगेटिव रिटर्न मिला है, लेकिन पिछले पांच दिनों में ये फिर से छलांग मारता नजर आया और करीब 3 फीसदी चढ़ा है. 

Advertisement

99% टूटा था अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर
Anil Ambani की इस कंपनी रिलायंस पावर का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका था और इसके बाद फिर से रफ्तार पकड़ते हुए यहां तक पहुंचा है. दरअसल, 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर का दाम (Reliance Power Share Price) 260.78 रुपये था, जहां से तेजी से टूटकर मार्च 2020 में एक रुपये के भाव पर पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद से कंपनी के स्‍टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2175 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है.

क्‍या करती है Anil Ambani की कंपनी?
रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की एक कंपनी है. रिलायंस ग्रुप वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा समेत कई सेक्‍टर्स में काम करती है. वहीं रिलायंस पावर भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. इसके पास कुछ सब्सिडरी कंपनियां भी हैं. कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement